“एडूलीडर्स यूपी : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु संचालित है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने-सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी “सफलता की कहानियों” का प्रकाशन कर ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान करता है। यह समूह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों के निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-टीम एडूलीडर्स यूपी

नेशनल स्पेस डे 23 अगस्त 2024 एडुलीडर्स यूपी

*महत्वपूर्ण*
नेशनल स्पेस डे 2024 के अवसर पर विज्ञान भारती के सौजन्य से टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024 को विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी व शिक्षक निबंध, चित्रकला, ऑडियो वीडियो विजुअल इवेंट, नाटक, रोल प्ले आदि गतिविधियों का आयोजन कर संलग्न गूगल फॉर्म में अपना विवरण भर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को विज्ञान भारती तथा एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। सम्मानित शिक्षक अधिक से अधिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो को स्पेस में भारत की बढ़ती ताकत की अनुभूति करायें और प्रमाण पत्र हासिल करें।
अपलोड लिंक:
https://forms.gle/8E4wWphxfvvYGAHr8

-टीम एडूलीडर्स यूपी

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और Eduleaders UP से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/rFoyfPtcDZwt3qMr5

2 thoughts on “नेशनल स्पेस डे 23 अगस्त 2024 एडुलीडर्स यूपी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *