“एडूलीडर्स यूपी : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु संचालित है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने-सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी “सफलता की कहानियों” का प्रकाशन कर ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान करता है। यह समूह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों के निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।” -टीम एडूलीडर्स यूपी
महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा जी से लखनऊ में भेंट कर उन्हें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते और एडूलीडर्स यूपी पत्रिका भेंट करते संस्थापक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री एम के एस सुंदरम जी से लखनऊ में भेंट कर उन्हें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते और एडूलीडर्स यूपी पत्रिका भेंट करते संस्थापक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र।
पूर्व वरिष्ठ आइएएस व शिक्षाविद श्री आई बी सुब्बाराव जी से लखनऊ में भेंट कर उन्हें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते और एडूलीडर्स यूपी पत्रिका भेंट करते संस्थापक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र।
राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, जनपद बस्ती सदस्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्टीयरिंग कमेटी(बेसिक) उ0प्र0 सदस्य-राज्य मॉड्यूल लेखन/ राज्य आकलन समूह, उ0प्र0 सदस्य, प्री प्राइमरी एजुकेशन संचालन समिति, बस्ती जिला समन्वयक, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, जनपद-बस्ती