“एडूलीडर्स यूपी : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु संचालित है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने-सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी “सफलता की कहानियों” का प्रकाशन कर ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान करता है। यह समूह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों के निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-टीम एडूलीडर्स यूपी

Website launching program

हर स्कूल में स्वामी विवेकानंद तैयार करें शिक्षक: ललिता प्रदीप
-विवेकानंद जयन्ती पर एडुलीडर्स ने आयोजित की राज्य स्तरीयभाषण, निबंध, क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता

  • प्रतियोगिता प्रदेश के 75 जनपदों से 10,000 से ज्यादा छात्रों और शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
    -एडुलीडर्स यूपी ने सभी को प्रदान किया प्रमाण पत्र
    -अपर निदेशक ने एडूलीडर्स यूपी की वेबसाइट व कैलेंडर को किया लॉंन्च
    -सभी को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र
    -कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही बेसिक शिक्षा विभाग की अपर निदेशक ललिता प्रदीप
    बस्ती। उत्तर प्रदेश के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों के स्वतःस्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ऑनलाइन पोस्टर, निबंध, क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी 75 जनपदों से सैकडों की संख्या में शिक्षक व छात्रों ने प्रतिभाग किया। लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों और छात्रों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित अपने पोस्टर, निबंध व भाषण कला का ऑनलाइन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यूट्यूब व विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों पर किया गया।
    मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप ने कहा कि विवेकानंद जी भारतीय संस्कृति और परंपरा के ध्वजवाहक के रूप में भारतवर्ष की ज्ञान व दर्शन परमपरा को दुनिया के समक्ष पहुचाया। उन्होने इस कार्यक्रम आयोजन हेतु एडूलीडर्स यूपी की प्रशंसा करते हुए विवेकानंद जी से जुड़े विविध प्रसंगों के सुनाया। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह अपने विद्यालयों मे विवेकानंद तैयार करें। बच्चों में विवेकानंद जी के गुण और भाव विकसित करने का प्रयास करें। जो समाज के समग्र विकास में और भारतीय संस्कृति व परंपरा के को अंतरराष्ट्रीय फलक पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। उन्होंने एडूलीडर्स यूपी की वेबसाइट एडूलीडर्स यूपी डॉट इन व नव वर्ष के कैलेंडर का भी लोकर्पण किया।
    कार्यक्रम संयोजक और एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि विवेकानंद जी ने जिस तरह से अपने ओजस्वी व्यक्तित्व से बसुधैव कुटुम्बकम की भावना लेकर भारतीय संस्कृति व दर्शन को दुनिया भर में स्थापित किया निश्चित तौर पर वह काफी प्रशंसनीय है। हम सभी उनके आदर्शों को मानकर समाज को सही दिशा दिशा दिखा सकते हैं। कार्यक्रम में जनपदों के विभिन्न जनपद के छात्रों व शिक्षकों ने भाषण क्विज पोस्टर का प्रदर्शन किया जिसमे भाषण प्रतियोगिता में दक्ष कुमार, लोकेंद्र नाथ, महक यादव, उत्कर्ष कुमार, श्रेया,, निषंका जैन, सीमा दुबे, आलोक कुमार पांडेय, बिपिन कुमार सिंह, मोहिनी आभा, सुमन गुप्ता, अजय कुमार चौबे, आशा विश्वकर्मा, सबेंदर यादव, नेहा शर्मा, लक्ष्मी मिश्रा, गौरव शर्मा, अजीत कुमार दिवाकर आदि शामिल रहे। जिसके आधार पर सभी को एडुलीडर्स यूपी के तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम निर्माण व संचालन में मुख्य रूप से बुलंदशहर के शिक्षक विनीत पवार जौनपुर के शिक्षिका शिप्रा सिंह, अयोध्या के सदके हुसैन, जीबी नगर की श्वेता सोमवंशी, चंदौली की निशा सिंह, उन्नाव की प्रीति मिश्रा, कुशीनगर के सत्यजीत द्विवेदी, मुकेश यादव, विनीत श्रीवास्तव, बृजेश गुप्ता, अजय सिंह, खिलेंद्र सिंह, उषा सिंह, वर्षा श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

1 thought on “Website launching program”

  1. प्रभात पटेल

    नमस्ते टीम एड्युलिडर
    सर मैं प्रभात पटेल सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय हरिचंदनपुर भदोही उत्तर प्रदेश में कार्यरत हूं। सर मैं एड्युलिडर द्वारा आयोजित होने वाले कार्यशालाओं में भाग लेकर अपने कौशल को और बेहतर बनाना चाहता हूं तथा अपने नवाचार को आपके माध्यम से और भी अपने शिक्षिका एवं शिक्षक भाई बहनों की मदद करना चाहते हैं। कृपया एड्युलिडर द्वारा आयोजित होने वाले हर गतिविधि की जानकारी हमें भी उपलब्ध कराए। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *