Trending Today  🔥🔥   

“एडूलीडर्स यूपी : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु संचालित है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने-सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी “सफलता की कहानियों” का प्रकाशन कर ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान करता है। यह समूह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों के निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-टीम एडूलीडर्स यूपी

Eduleaders UP Award 2024

एडूलीडर्स यूपी लाया है

एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024
(पांचवा संस्करण)

अंतिम तिथि:16 अगस्त 2024

स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों के स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों हेतु लगातार पांचवें वर्ष लेकर आया है एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 !
प्रदेश के समस्त 75 जनपदों से कुल 75 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 हेतु किया जाएगा। इच्छुक शिक्षक एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 हेतु आवेदन दिनांक 16 अगस्त 2024 को रात्रि 12:00 बजे तक एडूलीडर्स यूपी की वेबसाइट: Eduleadersup•in पर जाकर कर सकते हैं। यह सम्मान चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक भव्य समारोह में अति विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2024 को प्रदान किया जाएगा। अवार्ड हेतु चयनित शिक्षकों को कार्यक्रम स्थल तथा अन्य विस्तृत सूचना पृथक से दी जाएगी।

नोट: आवेदन तथा प्रतिभागिता पूर्णतः निश्शुल्क है। चयन समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
आवेदन के लिए विजिट करें..
Eduleadersup•in
🙏
निवेदक:
टीम एडूलीडर्स यूपी

EduleadersUP अवार्ड के फॉर्म को भरने के लिए नीचे बैनर पर क्लिक करें

7 thoughts on “Eduleaders UP Award 2024”

  1. नाम–संजीव कुमार
    पता–प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा,जसवंतनगर,इटावा
    निवास–83–शांती कॉलोनी,इटावा
    आयु–43 वर्ष
    मो–8439581255
    क्षेत्र–शिक्षा
    कार्य–योग शिक्षक,समाज सेवा,पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता,भ्रष्टाचार उन्मूलन
    उपलब्धि–

    ① शिक्षा क्षेत्र में 15 वर्ष के कार्यकाल में मेरी कक्षा व विद्यालय के बच्चों का विद्याज्ञान, नवोदय विद्यालय में चयन ।

    ② जिलाधिकारी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय उत्कृष्ट छात्र परीक्षा में 8 बच्चों का जनपद स्तर पर चयन ।

    ③ प्रत्येक वर्ष सर्दियों में गरीब, मलिन बस्तियों, भटटों पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम, जिसमें बृहद स्तर पर कम्बल, उनी वस्त्र, जूता, मोजा चप्पल का निःशुल्क वितरण।

    ④ समय-समय पर घुमन्तू परिवारों में अनाज, गेंहूँ, चावल, दाल, खाध सामग्री, सब्जी आदि का वितरण।

    ⑤ गरीब बच्चियों की शादी में यथासम्भव सहयोग।

    ⑥ कोरोना काल में गरीबों, को मास्क, सैनेटाइजर व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।

    ⑦ मास्क का वृहद स्तर पर स्वयं निर्माण करना।
    8–आर्ट ऑफ लिविंग में DDC मेम्बर के तौर पर, 2013 से Happiness courses. Advanced Course, YLTP Course, सहज समाधि आदि कोर्सों के आयोजन से सैकडों लोगों को स्वाथ्य के प्रति जागरूक बनाना।

    ⑨ साध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु पूरे जनपद इटावा में 2017-18 में माध्यमिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर योग पाठ्‌यक्रम कर छात्रों को योगा।

    10– पुलिस लाइन इटावा में पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहने हेतु विभिन्न योगा कार्यक्रमों का आयोजन किया। ये आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थित में आयोजित किए।
    11– जिला कारागार में कारागार अधीक्षक व डिप्टी जेलर की उपस्थिति में कैदियों को चिंता व अपराध मुक्त वातावरण देने हेतु व स्वास्थ्य पर जागरूकता व योगा कार्यक्रम।

    12– वन्य जीव संरक्षण हेतु डाल्फिन सफारी का भ्रमण कर जागरुकता फैलाना।

    ⑬ पक्षी संरक्षण कार्यशालाओं में प्रतिभाग करना।

    14–पिछले 10 वर्ष से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता कार्यक्रम करते हुए प्रतिवर्ष सैकड़ों फलदार व छायादार औषधीय पौधों आम, अमरूद, जामुन, फरेंदा, बरगद, नीबू, कटहल, सहजन, अगस्त्य, अनार, किन्नू, कदम, आंवला आदि निशुल्क वितरित कर उन्हें लगवाना व सतत देखभाल करना। जिससे मैने अपने गांव के आस- पास जहाँ कुछ वर्ष पूर्व काफी बड़े इलाके में वृक्ष नाममात्र को थे, आज वहाँ जगल जैसा है।

    15–वर्ष 2019 में जनपद स्तरीय वोटर जागरूकता अभियान “स्वीप” के अन्तर्गत पूरे जनपद में भ्रमण कर वोटर जागरूकता अभियान वृहद स्तर पर चलाया जिससे निर्वाचन आयोग के अनुसार अच्छा खासा वोट प्रतिशत बढ़ा।

    16–शिक्षा क्षेत्र में संगठनात्मक रूप से सहभागी बन भ्रष्टाचार रहित वातावरण सृजन ।

    सम्मान–
    1-10-03-2024 प्रमाण पत्र व गौरेया संरक्षण संगोष्ठी में सम्मान।

    2- पल्लवन साहित्यक संस्था द्वारा इटावा महोत्सव 2023 में सम्मान।

    3-25-12-2023 को आर्टऑफ लिविंग संस्था द्वारा योग शिक्षक सम्मान।

    4-6-08-2023 को शैक्षिक नवाचार एसो० उ०प्र० द्वारा उ०प्र० हिन्दी संस्थान लखनऊ में राजास्तरीय सम्मान ।

    5. शैक्षिक आगाज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर नेशनल इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड 2021-22′ सम्मान।

    6-17-9-2021 महान दिवस समारोह में ज्वांइटस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मान।

    7-23-2-2021 रा.शै० सं० द्वारा शिक्षा की चुनौतियाँ एवं शिक्षक के कर्तव्य सम्मान

    8- पल्लवन साहित्यिक संस्था द्वारा 2022 में जनपद स्तरीय मौलिक लेखन प्रतियोगिता सम्मान ।

    9-3-01-2022 को बेसिक ऐजूकेशन मूवमेन्ट ऑफ इण्डिया एवं CCRT उद‌यपुर द्वारा नवाचारी शिक्षक सम्मान ।

    10- नेहरू युवा केन्द्र एवम् खेल मंत्रालय द्वारा 21 जून 2019 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्कृष्ट योग शिक्षक सम्मान ।

    11-8-9-2018 उ०प्र० लेखपाल संघ द्वारा कर्मचारी हितों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर विकास भवन इटावा में सम्मान।

    12-21 जून 2018 जिला प्रशासन इटावा द्वारा योग शिक्षक सम्मान

    13- नेचर एण्ड लाइफ सेवियर फाउंडेशन, उ०प्र० (Nels) द्वरा उत्कृष्ट सेवा सम्मान-2016.
    14-25-7-2018 को गुरुवंदन सम्मान।

    15- गुरुवंदन सम्मान-2016

    16- विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं, द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट सेवा व शिक्षक सम्मान।
    17–26 मई 2024 को डीसीबी मुख्यालय बरेली में “उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2024” से वन एवम् पर्यावरण मंत्री द्वारा सम्मानित।
    18–शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा 31 मई 2024 को हिंदी विषय की कार्यशाला में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से लखनऊ में सम्मानित।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *