बच्चों में सीखने की निरंतरता (Continuous Learning) के दृष्टिगत मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का छठवाँ चरण प्रारंभ किया जा रहा है।
छठवें चरण में शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंच एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित सीख को सुनिश्चित करने के लिए निम्नवत गतिविधियां संचालित की जाएंगी-
✏️ शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं का संचालन।
✏️ 100 Days Reading Campaign का संचालन।
✏️ प्रत्येक शनिवार को क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन।
✏️ प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए शैक्षणिक सामग्री साझा करना।
✏️ SRG/ARP/DIET मेन्टर द्वारा ऑनलाइन बैठकें आयोजित करना एवं मोहल्ला कक्षा/विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित करना।
अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश




छात्र/छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं
भविष्य उज्ज्वल है
पढ़ाई में सहयोग मिलेगा
करियर विकल्प में सहायता मिलेगी
बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है
नयी सोच विकसित होगी
अच्छी जानकारी होगी
समझ विकसित होगी
नयी ऊर्जा मिलेगी
शब्द भण्डार में वृद्धि होगी
उज्ज्वल भविष्य होगा
विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी होगी