Trending Today  🔥🔥   

“एडूलीडर्स यूपी : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु संचालित है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने-सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी “सफलता की कहानियों” का प्रकाशन कर ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान करता है। यह समूह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों के निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-टीम एडूलीडर्स यूपी

EduLeadersUP Basti Seminar

एडूलीडर्स मतदाता जागरूकता अभियान में सम्मानित हुए उत्कृष्ट शिक्षक
-डायट बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक ने किया सम्मानित
शिक्षकों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों के स्वतःस्फूर्त समूहबएडूलीडर्स यूपी टीम बस्ती द्वारा मकर संक्रन्ति के दिन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के दो दर्जन अधिक शिक्षकों को डायट में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस शिक्षकों को उप शिक्षा निदेशक कृपा शंकर वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने एडूलीडर्स का बहुउपयोगी कैलेंडर भी लांच किया और सभी को एडुलीडर्स यूपी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि जिस तरह से एडूलीडर्स समूह राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में अच्छे शिक्षको के क्षमता संवर्धन व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है, वह काफी प्रशंसनीय है। शिक्षकों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करने और मनोबल बढ़ाने के लिए एडुलीडर्स यूपी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। कार्यक्रम के संयोजक व एडूलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि एडुलीडर्स यूपी पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षकों एक बड़ा मंच व उनके व्यवयसायिक कौशल बढ़ाने के साथ ही वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लाकों के शिक्षकों को मुख्य रूप से बृजेश कुमार गुप्ता, मुहम्मद इकबाल, रमेश विश्वकर्मा, कांचन माला त्रिपाठी, आराधना, अमर चंद्र वर्मा, भाष्कर दुबे, रामदीन, सुभावन वर्मा, अमर चंद्र वर्मा, राम गोपाल पाठक, रीता सिंह, शीला मौर्या, रामपाल वर्मा चंद्रशेखर, परिणीता सिंह, राजकांत, अजय पांडेय, आशीष पांडेय, व अन्य को एडूलीडर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *