एडूलीडर्स यूपी की नई पहल….
✒ नवोन्मेषी शिक्षक ✒
सम्मानित शिक्षक साथियों,
सादर अभिवादन।
आप सभी को अवगत कराते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि एडुलीडर्स यूपी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व कुछ अलग व कार्य कर रहे शिक्षको के कार्यो को एक बड़ा मंच प्रदान करते हुए नवोन्मेषी शिक्षक नाम से एक नई श्रृंखला प्रारम्भ कर रहा है। ऐसे नवोन्मेषी शिक्षकों के कार्यों को एडूलीडर्स यूपी के हजारों की संख्या में पहुँच वाले विभिन्न सोशल मीडिया मंचो पर प्रतिदिन साझा किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर किए गए अभिनव प्रयासों को प्रदेश के प्रत्येक जनपद तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। आपके नवाचारों, प्रयासों को अब किसी संगठन नही बल्कि आपके नाम से पहचाना जायेगा। इस रूप में आप अपने कार्यों व प्रयासों को हमसे साझा करने हेतु अपना साइटेशन अधिकतम 140 करैक्टर या 40 शब्दों में अपने कुल 04 फोटोग्राफ सहित (01 पासपोर्ट साइज, 03 गतिविधि आधारित शिक्षण करते हुए/नवाचार आदि) एवं एक अधिकतम 3 मिनट की वीडियो(अनिवार्य नही) निम्नलिखित गूगल फॉर्म में भरकर भेजने की कृपा करें।
हमारी टीम द्वारा एक दिन में 6 घण्टे के अंतराल पर प्रतिदिन 03 शिक्षको के कार्यों को ब्रांड किया जाएगा।
साइटेशन उदाहरण
बच्चों का व्यायाम,सांस्कृतिक श्री (शिक्षक, विद्यालय व जनपद का नाम संक्षिप्त में) नवाचारों, टीएलएम प्रदर्शन, ICT और गतिविधि पर आधारित आनन्ददायक शिक्षण आदि पर उत्कृष्ट कार्य किया है।
नोट: शब्दो व फ़ोटो की लिमिट बिल्कुल क्रॉस न करें। गूगल फॉर्म न भर पाने की अपरिहार्य परिस्थिति में व्हाट्सएप नम्बर 9897344922 पर भेजें
टीम एडूलीडर्स यूपी
फॉर्म लिंक
https://forms.gle/mAKw9eHGcZ2opKGm9
समस्त एडमिन से अनुरोध है कि इस सप्ताह अपने जनपद से एक एक एंट्री नोवोन्मेशी शिक्षक हेतु अवश्य भेजें। लिंक निम्नवत हैं।
नवोन्मेषी शिक्षक, बाल कलाकार व शिक्षक कलाकार हेतु यहां क्लिक करे(5 मिनट तक की वीडियो, 4 फोटो, 1 प्रोफाइल फ़ोटो व 100 शब्दों के साईटेशन)
(3-4 मिनट वीडियो, 5 फोटो, शिक्षक के बारे में 100 शब्दों का साईटेशन)
https://forms.gle/2SoPELByCRpo7FUU7