Trending Today  🔥🔥   

“एडूलीडर्स यूपी : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु संचालित है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने-सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी “सफलता की कहानियों” का प्रकाशन कर ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान करता है। यह समूह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों के निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-टीम एडूलीडर्स यूपी

Technical Team

कार्यक्रम निर्माण व संयोजन टीम

निर्देशन:
डॉ सर्वेष्ट मिश्र, बस्ती
ज्ञान गंगा:
शिप्रा रवि भारद्वाज (जौनपुर)
बृजेश गुप्ता (बस्ती)
ऋचा सिंह (जौनपुर)
स्नेहा सिंह (जौनपुर)
अजीता श्रीवास्तव (जौनपुर)
अंकित यादव (जौनपुर)
अविनाश पाल (जौनपुर)

शब्द संग्रह (Lexicon):
शिप्रा रवि भारद्वाज (जौनपुर)
प्रियंका मिश्रा (जौनपुर)
सपना सिंह (राय बरेली)

संस्कार:
डॉ ऊषा सिंह (जौनपुर)
अनुराग मिश्रा (जौनपुर)
अपर्णा श्रीवास्तव (बाराबंकी)

बाल सवाल:
बृजेश गुप्ता (बस्ती)
श्वेता सिंह (जौनपुर)
सुमन गौतम (जौनपुर)
अविनाश कुमार यादव (जौनपुर)

बूझ भाई बूझ:
बृजेश गुप्ता (बस्ती)

योग प्रवाह:
विनीत पवार (मुरादाबाद)
खिलेंद्र सिंह (मुरादाबाद)