एडूलीडर्स यूपी
“उत्तर प्रदेश के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी परिषदीय शिक्षको का स्वतःस्फूर्त समूह”
आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता है।
…..साल 2020 का मार्च माह जब कोविड लॉकडाउन के कारण एकाएक सभी स्कूल बंद हो गए और प्रदेश के हजारों की संख्या में शिक्षक अपने छात्र- छात्राओं से दूर हो गए। शिक्षक समझ नही पा रहे थे कि अब वह अपने बच्चों तक कैसे पहुँच बनाकर उनसे जुड़ें और पढ़ाई लिखाई में उनकी मदद कर सकें। इसी दौरान मार्च 2020 में उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने मिश्र ने प्रदेश के सभी जनपदों के अपने 100 शिक्षको की टीम के साथ माइक्रोसॉफ्ट टीम व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षकों की व्यावसायिक दक्षता उन्नयन कर उन्हें प्रशिक्षित व सम्मानित करने का संकल्प लिया। इसी परिकल्पना का परिणाम था एडूलीडर्स यूपी। एडूलीडर्स यूपी शिक्षकों का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ सीखने व सिखाने वाले, दोनों शिक्षक ही हैं और इन सभी का उद्देश्य है- देश के गांव देहात में रह रहे लाखों होनहार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना।
एडूलीडर्स यूपी ने इस अभियान के अंतर्गत सभी 75 जनपदों में व्हाट्सएप समूह बनाकर अपनी टीम बनाई।
प्रदेश के हजारों शिक्षकों के व्यावसायिक क्षमता संवर्धन, सम्मान व आईसीटी के प्रयोग से ऑनलाइन बच्चों तक शैक्षणिक सामग्री पहुंचाने हेतु इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश की निदेशक और वर्तमान में अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप जी के सहयोग से प्रारम्भ हुआ। प्रदेश के सभी जनपदों में ऐसे उत्साही शिक्षकों की टीम मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार की गई। सितम्बर 2020 तक राज्य के 45000 से अधिक शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु आनलाइन वेबिनारों की श्रंखला संचालित की गई जिसमें लर्निंग अससेमेंट, स्कूल लीडरशिप और शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग विषय पर कुल 07 राज्य स्तरीय तथा सैंकड़ों जनपद व ब्लॉक स्तरीय वेबिनार संचालित किए गए। जिसमें देश भर के उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों ने अपने विचारों व अनुभवों से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया। मुख्य रूप से प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी जी, नीति आयोग के सलाहकार श्री आलोक कुमार जी, तत्कालीन महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनन्द जी, नीति आयोग के डिप्टी सलाहकार श्री हर्षित मिश्र जी, निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह जी, अपर निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप जी, एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ ए पी बेहरा, एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ० अजय कुमार सिंह, आस्ट्रेलियन काउंसिल आफ एजूकेशनल रिसर्च की डॉ० अनुराधा शर्मा जी, एलकान ग्रुपआफ स्कूल्स के निदेशक श्री अशोक पाण्डेय, एलएलएफ नई दिल्ली के निदेशक श्री धीर झिंगरन, कोलकाता विश्वविद्यालय की प्रो0 सुदेशना लहरी, शिक्षाविद डॉ० विनीता कौल, सुश्री कविता आनंद, डॉ० जयंती श्रीवास्तव , श्री उमेश शुक्ल, पंकज श्रीवास्वतव, मनोवैज्ञानिक डा0 आलोक मिश्र, एनसीईआरटी के प्रो0 वीपी सिंह जी, न्यूपा की विशेषज्ञ डॉ चारु मलिक, डायट डायट प्रवक्ता श्री आशुतोष श्रीवास्तव जी, डॉ० प्रदीप जायसवाल जी सहित देश के जाने-माने शिक्षाविदों ने विशेषज्ञ के रूप मे सम्बोधित किया।
एडूलीडर्स यूपी द्वारा गत वर्ष शिक्षक दिवस 2020 पर 05 सितम्बर को राज्य स्तर पर एक राज्य स्तरीय ”गुरूवंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी जी द्वारा 150 शिक्षकों को एडूलीडर्स यूपी 2020 व कर्मयोगी सम्मान प्रदान किया गया।
एडूलीडर्स यूपी द्वारा इसी श्रृंखला में एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2021 हेतु प्रदेश के सभी 75 जनपदों के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा 19 अगस्त से 26 अगस्त तक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। जिसमे प्रदेश के लगभग 300 शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया। राज्य के चार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के निर्णायक मण्डल द्वारा एडूलीडर्स यूपी अवार्ड हेतु शिक्षकों का चयन किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 2 सितम्बर 2021 को महायोगी गुरु गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर में राज्य भर के सभी 75 जनपदों से चयनित 150 शिक्षको को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी,अपर शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश सुश्री ललिता प्रदीप व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह सम्मान प्रदान किए गए।
वर्तमान में एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के शिक्षकों हेतु गुरुवंदन कार्यक्रम अन्तर्गत “एडूलीडर्स यूपी अवार्ड्स”, एडूलीडर्स वेबिनार सीरीज, एडूलीडर्स आवश्यकता आधारित ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रशिक्षण, “एडूलीडर्स यूपी लाइव” – स्टार ऑफ ऑफ द वीक , साप्ताहिक युट्यूब सत्र, एडूलीडर्स नवोन्मेषी शिक्षक श्रंखला, एडूलीडर्स कार्यशाला/सेमिनार/सम्मान समारोह जैसे अनेक कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
इसी प्रकार प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्र छात्राओं के हित में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार उन्हें “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में उनके सर्वागीण विकास व उनके लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने हेतु
एडूलीडर्स दैनिक ब्लैक बोर्ड सन्देश “ज्ञान गंगा”, विषयवार कक्षावार वर्कशीट “विद्या प्रवाह”, नैतिक विकास हेतु “संस्कार” तर्क क्षमता विकास हेतु “बूझो तो जानें” पहेली श्रृंखला, सम सामयिक जानकारी हेतु “रोचक बातें”, वैज्ञानिक जागरूकता हेतु “आओ करके सीखें” स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु ” एडूलीडर्स -करें योग रहें निरोग” दैनिक श्रृंखला, बच्चों के सृजनात्मक व कौशल विकास हेतु “एडूलीडर्स लिटिल चैम्प” व बच्चों के विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु तैयारी विषयक विविध पाठ्यक्रमो व सामग्री का विकास किया जा रहा है। शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों व उनके कौशलों को प्रसारित करने हेतु मासिक एडूलीडर्स यूपी पत्रिका का प्रकाशन भी एडूलीडर्स यूपी के प्रयासों सों का एक हिस्सा है।
वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी जी के नेतृत्व में वर्तमान में महानिदेशक स्कूल शिक्षा सुश्री अनामिका सिंह शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह तथा अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप व बेसिक शिक्षा विभाग के ऊर्जावान अधिकारियों की टीम के निर्देशन में एडूलीडर्स यूपी की सभी 75 जनपदों में हजारों की संख्या में एडूलीडर्स यूपी टीम से जुड़े कर्मठी शिक्षक स्वयं के व्यावसायिक विकास के साथ ही अपने विद्यार्थियों के कक्षानुरूप दक्षता व लर्निंग आउटकम के विकास हेतु पूरी तरह कृतसंकल्पित है। एडूलीडर्स यूपी का प्रयास है कि प्रदेश का हर बच्चा इस लक्ष्य को प्राप्त करे और हमारा प्रदेश प्रेरक प्रदेश बने।
जय हिन्द। जय शिक्षक।
प्रस्तुति
-टीम एडूलीडर्स यूपी
Eduleaders UP
” Group of self-motivated, energetic, techno-savvy teachers of Uttar Pradesh”
Hearty congratulations to all of you.
……The month of March 2020, when all the schools were suddenly closed due to the Covid lockdown and thousands of teachers of the state got away from their students. Teachers could not understand how to reach out to their children and connect with them and help them in their studies. Meanwhile, in March 2020, Dr. Sarvesh Mishra, a teacher of Basti District of Uttar Pradesh, along with a team of 100 teachers from all the districts of the state upgraded the professional skills of teachers through Microsoft team and other online mediums. He took a pledge to train and honor them. The result of this hypothesis was Eduleaders UP. Eduleaders UP is one such platform of teachers where both the teacher and the learner are Basic Education teachers and all of them aim to provide quality education to lakhs of promising children living in rural areas of the country.
Eduleaders UP formed its team by creating WhatsApp groups in all 75 districts under this campaign. It was started with the help of SIET Director Ms. Lalita Pradeep(present Additional Director, Basic Education, UP). Till September 2020, a series of online webinars were conducted for the professional development of more than 45000 teachers of the state, in which a total of 07 state level and hundreds of district and block level on the subject of learning assessment, school leadership and use of ICT in education. In which subject experts from across the country gave training with their ideas and experiences to teachers online. Mainly the State’s Basic Education Minister Dr. Satish Chandra Dwivedi ji, Advisor of NITI Aayog Shri Alok Kumar ji, the then Director, School Education, Shri Vijay Kiran Anand ji, Deputy Advisor of NITI Aayog Shri Harshit Mishra ji, Director Basic Education Dr Sarvendra Vikram Bahadur Singh Ji, Additional Director Ms Lalita Pradeep Ji, Joint Director NCERT Dr AP Behera, SCERT Joint Director Dr Ajay Kumar Singh, Australian Council of Educational Research Dr Anuradha Sharma, Elkan Group of Schools.Director of LLF, Mr. Ashok Pandey, Director of LLF New Delhi Mr. Dhir Jhingaran, Prof. Sudeshna Lahiri of Kolkata University, Dr. Vanita Kaul, Educationist, Ms. Kavita Anand, Dr. Jayanti Srivastava, Mr. Umesh Shukla, Pankaj Srivastava, Psychologist Dr.Alok Mishra, Prof. VP Singh ji of NCERT, Dr. Charu Malik, expert of NUEPA, DIET lecturer Shri Ashutosh Shrivastava ji, Dr. Pradeep Jaiswal ji and well-known educationists of the country addressed as experts.
Last year, on the auspicious occasion of Teacher’s Day 2020, a state level “Guruvandan” program was organized at the state level by Eduleaders UP on 05 September in which 150 teachers were honoured by the State Basic Education Minister Dr Satish Dwivedi ji. In the same series in year 2021, online applications were sought on the format of National Teacher Award from August 19 to August 26 by outstanding teachers from all 75 districts of the state for Eduleaders UP Award 2021. In which online application was made by about 300 teachers of the state. Teachers were selected for the Eduleaders UP Award 2021 by the jury of four National Teacher Award winning teachers of the state.
On the occasion of Teacher’s Day, on September 2, 2021, 150 teachers selected from all 75 districts across the state and honoured by “EduleadersUP Award” at Mahayogi Guru Gambhir Nath Auditorium, Gorakhpur and these honors were conferred by the State Basic Education Minister Dr. Satish Dwivedi, Additional Director of Education Uttar Pradesh Ms. Lalita Pradeep and other senior officers of the Education Department.
Currently, Eduleaders UP conducting many programs such as webinar series, online/offline training, “Eduleaders UP Live” – Star of the week, weekly Youtube Sessions, Eduleaders Navonmeshi Teacher Series, Eduleaders Workshop/Seminar/Recognition Ceremony. Similarly, according to the provisions of the National Education Policy and in the interest of lakhs of students studying in the schools of the state, EduleadersUP publishing a series of Dainik Black Board “Gyan Ganga” , topic wise/class wise worksheet “Vidya Pravah”, “Sanskar” for moral development, “Bujo to jane” puzzle series for development of reasoning ability, “Interesting things” for current affairs, “Kar ke seekhe” for scientific awareness, “Eduleaders – Karen Yog Rahe Nirog” daily series for fitness, “Eduleaders Little Champ” for creative and skill development of children and various courses and materials on preparation for various competitions for children are being developed. The publication of monthly Eduleaders UP magazine is also a part of the efforts of Eduleaders UP to disseminate the creative work and skills of teachers.
At present, under the inspiration of the Chief Minister of the state, Shri Yogi Adityanath and under the leadership of Minister of Basic Education Dr. Satish Dwivedi, Director General School Education Ms. Anamika Singh, Director of Education(Basic) Dr. Sarvendra Vikram Bahadur Singh and Additional Director of Education Ms. Lalita Pradeep and the team of energetic officers of Basic Education Department, thousands of hardworking teachers associated with Eduleaders UP team in all 75 districts of Eduleaders UP, along with their own professional development and they are Fully committed to develop classroom skills and learning outcomes. Eduleaders UP’s effort is that every child of the state should achieve this goal and our state should become a motivational state.
Jai Hind. Jai Bharat
-Team Eduleaders UP