Trending Today  🔥🔥   

“एडूलीडर्स यूपी : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु संचालित है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने-सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी “सफलता की कहानियों” का प्रकाशन कर ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान करता है। यह समूह प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों के निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “ग्लोबल सिटीजन” के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-टीम एडूलीडर्स यूपी

एडूलीडर्स यूपी अवार्ड
स्वप्रेरित, ऊर्जावान, स्वतःस्फूर्त टेक्नोसेवी शिक्षकों के समूह एड़ूलीडर्स यूपी द्वारा संचालित एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रतिवर्ष प्रदेश के प्रत्येक जनपद से चयनित एक एक ऐसे परिषदीय शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य किए हों। इस अवार्ड की स्थापना जुलाई 2020 में एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र व उनकी टीम द्वारा की गई। इस सम्मान हेतु कोई भी शिक्षक अपने उल्लेखनीय कार्यों को निर्धारित फॉर्मेट में ऑनलाइन भर सकता है। इस सम्मान हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क आदि नही लिया जाएगा। इस अवार्ड हेतु फाइनल चयन सभी प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट कर प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षकों की स्वत्रंत ज्यूरी के समक्ष प्रस्तुतीकरण के उपरान्त किया जाता है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से एक शिक्षक का चयन कर उन्हे प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एडूलीडर्स गुरुवन्दन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया जाता है।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 05 सितम्बर 2020 को 150 शिक्षको को ऑनलाइन तथा वर्ष 2021 में 02 सितम्बर 2021 को महायोगी गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से चयनित 150 शिक्षकों को को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी, निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह व अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप जी व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदान किए गए। एडूलीडर्स अवार्ड की यह प्रक्रिया हर वर्ष आयोजित की जानी है। इच्छुक शिक्षक प्रति वर्ष माह जुलाई में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।