एडूलीडर्स यूपी
“शिक्षक कलाकार”
सम्मानित शिक्षक साथियों को नमस्कार।
एडूलीडर्स यूपी से आज शिक्षक कलाकार” श्रृंखला प्रारम्भ कर रहा है। जिसके अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कर रहे कला के विविध विधाओं विधाओं जैसे संगीत, वादन, आर्ट, नृत्य, योगा खेलकूद, व्यायाम आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे पूरे प्रदेश से ऐसे शिक्षको की खोज कर टीम एडूलीडर्स यूपी उनके हुनर व कला की कहानियां एडूलीडर्स यूपी के वेबसाइट, समस्त जनपदीय व्हाट्सएप समूहों, फेसबुक पेज, ट्विटर व कुटुंब एप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक साथ प्रसारित करेगी। ऐसे कलाकार शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि अपने ऐसे हुनर व उत्कृष्ट कार्यों की 5 से 10 मिनट तक वीडियो और 50 से 80 शब्दों तक साइटेशन/ विवरण, चार कला प्रदर्शन करती हुई फोटोग्राफ्स व एक प्रोफाइल फोटो के साथ नीचे दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से हमे अवश्य भेजें भेजें।
– टीम एडूलीडर्स यूपी
☎️ 7905800792
समस्त एडमिन से अनुरोध है कि इस सप्ताह अपने जनपद से एक एक एंट्री शिक्षक कलाकार हेतु अवश्य भेजें। लिंक निम्नवत हैं।
नवोन्मेषी शिक्षक, बाल कलाकार व शिक्षक कलाकार हेतु यहां क्लिक करे(5 मिनट तक की वीडियो, 4 फोटो, 1 प्रोफाइल फ़ोटो व 100 शब्दों के साईटेशन)
शिक्षक कलाकार
(4-5 मिनट वीडियो, 5 फोटो, शिक्षक के बारे में 100 शब्दों का साईटेशन)
https://forms.gle/ePiajAvMViTfUJkeA