*🌹🌞☕सुप्रभात☕🌞🌹*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*🌹🌹आज का सुविचार🌹🌹*
*मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*🌹📚दिनेश चन्द्र स•अ•📚🌹*
[17/02, 5:32 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*लखनऊ विश्वविद्यालय:पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं के मूल्यांकन का खाका तैयार*
*लखनऊ विवि केन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत तीन हिस्सों में कराएगा मूल्यांकन*
*15 मार्च के बाद लखनऊ समेत पांच जिलों में होनी हैं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं*
*लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर के लगभग सवा लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे*
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता:लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं 15 मार्च के बाद शुरू होनी हैं। फरवरी अंत तक पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इन परीक्षाओं के मूल्यांकन का खाका भी तैयार हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का मूल्यांकन विवि के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।बता दें कि इसी सत्र से चार जिलों रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर के कॉलेज लखनऊ विवि से सम्बद्ध किए गए हैं और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में इन जिलों व लखनऊ के 550 कॉलेजों के लगभग सवा लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनका मूल्यांकन करवाना अपने आप में बड़ा काम है। इसलिए एलयू ने इसे तीन हिस्सों में बांट दिया है।कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि जिलों से कॉपियां यहां मंगवाई जाएंगी और यहां एक केन्द्र बनाकर, उसमें संकाय के अनुसार कॉपियां चेक होंगी। उन्होंने कहा कि चूंकि स्नातक स्तर पर यानी बीए, बीएससी, बीकॉम में कॉपियां सबसे ज्यादा होंगी इसलिए उन्हें तीन हिस्सों में अलग-अलग करके मूल्यांकन करवाया जाएगा। मूल्यांकन का काम विवि की ओएनजीसी बिल्डिंग में होगा, यहीं पर तीन हिस्से बांटे जाएंगे। वहीं परास्नातक स्तर पर विभाग मूल्यांकन करवाएंगे।
*जिलों में मूल्यांकन करवाने पर विचार*
कुलपति ने कहा कि हालांकि लखनऊ विवि में केन्द्रीकृत मूल्यांकन के अनुसार ही तैयारियां करवाई जा रही हैं लेकिन इसके साथ ही जिलों में भी मूल्यांकन करवाने पर विचार किया जा सकता है। चूंकि जिलों से कॉपियां यहां मंगवाना, फिर शिक्षकों को यहां बुलाकर कॉपी चेक करवाना कई गुना ज्यादा खर्चीला है व परीक्षा की गोपनीयता के लिहाज से भी मुश्किल है इसलिए यदि संभव हुआ तो हर जिले में एक केन्द्र बनाकर वहीं पर, उस जिले का मूल्यांकन करवाया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी केवल विचार ही हो रहा है।
[17/02, 5:32 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी परीक्षाएं आज से*
*जनवरी में स्थगित हुई परीक्षाएं आज से शुरू की जा रही हैं*
*पहले दिन एमए एजुकेशन, एमएड और कला संकाय के इंटर डिपार्टमेंटल पेपर होंगे*
*कोरोना के मद्देनजर की गईं तैयारियां*
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता:लखनऊ विश्वविद्यालय और सहयुक्त कॉलेजों में कोविड के चलते स्थगित पीजी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिए गए थे।परीक्षाओं के पहले दिन एमए इकोनॉमिक्स तीसरा सेमेस्टर, एमए इंग्लिश (सीबीसीएस) तीसरा सेमेस्टर, एमपीएड तीसरा सेमेस्टर, एमपीएड तीसरा सेमेस्टर ओल्ड कोर्स, एमए अरेबिक तीसरा सेमेस्टर, एमए अरब कल्चर, एमए एआइएच तीसरा सेमेस्टर ग्रुप-ए (सीबीसीएस) के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा पीजी कला संकाय के इंटर डिपार्टमेंटल पेपर भी गुरुवार को दूसरी पाली में होंगे। परीक्षाओं के पहले दिन कुल 1908 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे।पहली पाली में लखनऊ विवि परिसर को मिलाकर पांच केन्द्रों पर परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली में आठ केन्द्र रहेंगे। बुधवार को परीक्षाओं के मद्देनजर विवि ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं। कोविड को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य किया है। परीक्षा केन्द्रों पर सैनेटाइजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ नकल आदि रोकने व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रॉक्टर ऑफिस ने भी निर्देश जारी किए हैं और सचल दस्तों का गठन भी किया गया है जो परीक्षाओं की निगरानी करेगा।
*बीए पब्लिक पॉलिसी आनर्स की परीक्षाएं 19 से*
एलयू के डॉ. शंकर दयाल शर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी में संचालित बीए पब्लिक पॉलिसी ऑनर्स के पांचवें सेमेस्टर (रेगुलर, बैक पेपर, एग्जेंप्टेड, इंप्रूवमेंट) का परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया। ये परीक्षाएं 19 फरवरी से तीन मार्च तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी। 19 फरवरी को डिसेंट्रलाइज्ड गवर्नेंस: इंस्टीट्यूशन एंड पब्लिक पॉलिसी, 22 फरवरी को फेडरलिस्म इन इंडिया, 25 फरवरी को जेंडर इश्यूज, 28 फरवरी को इश्यूज ऑफ कंटेम्प्रेरी रेलेवंस और 03 मार्च को एथिक्स, पब्लिक एंड गवर्नेंस विषय की परीक्षा होगी।
*कुछ विषयों में परीक्षा परिणाम जारी*
एलयू ने दिसंबर-2021 के नियमित व बैक पेपर परीक्षाओं के कुछ विषयों की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें बीबीए एमएस पांचवां सेमेस्टर, बीपीए चौथा वर्ष सातवां सेमेस्टर, बीपीए द्वितीय वर्ष तीसरा सेमेस्टर और बीपीए तृतीय वर्ष पांचवें सेमेस्टर के परिणाम शामिल हैं। छात्र अपने परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in व www.exam.luonline.in पर देख सकते हैं।
*नेशनल में शुरू हुईं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं*
नेशनल पीजी कॉलेज में बुधवार को पीजी प्रथम सेमेस्टर, बीकॉम ऑनर्स सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू हुईं। छात्र-छात्राओं को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। सुबह 9.30 बजे से एमकॉम प्रथम सेमेस्टर, एमए भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश प्रथम सेमेस्टर, एमवोक बैंकिंग, एमवोक सॉफ्टवेयर प्रथम सेमेस्टर, बीवोक, बीबीए, बीबीए एमएस और बीसीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की गईं। प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहली पाली में कुल 705 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से केवल 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे से स्नातक पंचम सेमेस्टर में बीए मानवविज्ञान, बीएससी मानवविज्ञान, कम्प्यूटर सांइस, इलेक्ट्रानिक्स, प्रथम सेमेस्टर में बीएससी भौतिकी विज्ञान, जीव विज्ञान, बीकॉम आनर्स, बीजेएमसी आदि की परीक्षा हुई जिसमें कुल 964 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 939 ने परीक्षा दी।
[17/02, 5:32 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*आईआईएम: तीन छात्रों को 35 लाख सालाना का पैकेज*
*आईआईएम लखनऊ ने जारी किए पीजीपी-एमएस 2020-22 के प्लेसमेंट के नतीजे*
*100 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट, 27 छात्र-छात्राओं को मिले 30 से ज्यादा ऑफर*
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ ने बुधवार को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट (पीजीपी-एमएस2020-22) छठे बैच के प्लेसमेंट नतीजे जारी किए। हमेशा की तरह इस बार भी यहां 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। आईआईएम का दावा है कि इस प्रोग्राम के सभी 27 विद्यार्थियों का बड़ी कम्पनियों में चयन हुआ है। वहीं तीन छात्रों को 35 लाख वार्षिक के पैकेज मिले हैं।बता दें कि आईआईएम लखनऊ का पीजीपी एमएस कोर्स नोएडा कैम्पस में चलता है। आईआईएम के मुताबिक प्लेसमेंट के लिए इस बार 20 से ज्यादा नई कम्पनियां आईं। पीजीपी एमएस प्रोग्राम के 27 विद्यार्थियों को इन कम्पनियों ने 30 से ज्यादा ऑफर दिए। 62 प्रतिशत विद्यार्थियों ने कम्पनियों में कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी कंसल्टेंट, एनवायरमेंट सोशल एंड गवर्नेंस (ईएसजी) रेटिंग्स स्पेशलिस्ट, ईएसजी रिस्क, मूल्यांकन मॉडलिंग जैसे विविध प्रोफाइल को चुना। वही 32 प्रतिशत छात्र सामान्य प्रबंधन के क्षेत्र में गए हैं।
*प्लेसमेंट कम्पनियां:*
प्लेसमेंट के लिए पहली बार एक्सेंचर स्ट्रेटजी, फ्लिपकार्ट, जेडएस एसोसिएट्स, एरिक्सन, एमआईक्यू, डालमिया, सीमेंट्स, एक्स्ट्रिया, अर्न्स्ट एंड यंग, एमएससीआई, पीपुल स्ट्रांग व ट्रेस विस्टा सहित अन्य कम्पनियां आई थीं।
[17/02, 5:32 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*एनईपी : 18 से भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म*
*डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने फॉर्म भरने को जारी किया आदेश*
*कॉलेजों को समझाया, मेजर-माइनर चुनकर फॉर्म भरने का तरीका*
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति के तहत परीक्षा का ऐलान कर दिया है। विवि 18 फरवरी से नयी शिक्षा नीति के तहत होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरवाएगा। विवि ने कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म भरने के संबंध में जानकारी देने के लिए वीडियो भी जारी किया। इसमें मेजर-माइनर विषय के साथ-साथ दूसरी प्रक्रिया को पूरा कर फॉर्म भरने का तरीका बताया है।बता दें कि विवि ने सत्र 2021-22 में संबद्ध महाविद्यालयों में नयी शिक्षा नीति को लागू किया है। संबद्ध महाविद्यालयों के बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों की पढ़ाई नयी शिक्षा नीति के तहत करायी जा रही है। इन छात्रों की परीक्षा भी बदले पैर्टन पर होगी। छात्रों की पहले सेमेस्टर की परीक्षा कराने का ऐलान विवि ने कर दिया है। पहले सेमेस्टर की परीक्षा मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के फॉर्म 18 फरवरी से 26 फरवरी के बीच भराए जाएंगे। छात्र परीक्षा में शामिल होने के फॉर्म 26 फरवरी तक कॉलेज के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं।
*विवि ने समझायी फॉर्म भरने की प्रक्रिया*
विवि ने परीक्षा फॉर्म भरने की प्रविधि को सुगमता पूर्वक समझने के लिए वीडियो जारी किया है। वीडियो में प्रो. मनु प्रताप सिंह ने चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन रहते हुए यह स्पष्ट किया है कि महाविद्यालयों द्वारा किस प्रकार मेजर और माइनर विषयों के समूह का चयन कर परीक्षा फॉर्म भरना है। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार यह वीडियो विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है। महाविद्यालय और विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही कठिनाइयों का निराकरण कर सकते हैं।
*यह है विवि का ऑफिशियल फेसबुक पेज*
https://www.facebook.com/AgraUniversityPage
[17/02, 5:32 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*पॉलीटेक्निक: विषम सेमेस्टर की परीक्षाए होली बाद 22 मार्च से*
*प्राविधिक शिक्षा परिषद ने वेबसाइट पर अपलोड किया परीक्षा कार्यक्रम*
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:प्राविधिक शिक्षा परिषद ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। 15 मार्च से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में बदलाव का फैसला हो गया है। होली से पहले शुरू होने जा रही सेमेस्टर परीक्षाएं अब होली के बाद होंगी। परीक्षाओं के लिए 22 मार्च की तिथि घोषित कर वेबसाइट पर इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है।पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षा 22 मार्च से दो अप्रैल तक होंगी। नेशनल क्रेडिट परीक्षा 22 मार्च से 28 मार्च तक तीन पालियों में होंगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। वहीं स्पेशल बैक पेपर की परीक्षाएं 22 मार्च से 26 मार्च तक होंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।पॉलीटेक्निक के विषम सेमेस्टर की दिसंबर में होने वाली परीक्षाएं देरी से सेशन शुरू होने के चलते 20 जनवरी से प्रस्तावित थीं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी गई और परीक्षा समिति की बैठक में 15 मार्च से परीक्षा कराने की प्रस्तावित तिथि जारी की गई थी। अब परीक्षाएं 22 मार्च से कराने का फैसला हुआ है। इससे संस्थानों में सम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को परीक्षा के चलते घर जाने का मन नहीं मारना पड़ेगा। छात्र होली की छुट्टी पर घर जाकर आसानी से वापसी कर सकेंगे, उसके बाद परीक्षाएं देंगे। इससे प्रदेश के करीब 2.80 लाख छात्र एवं छात्राओं को राहत मिलेगी। वहीं सम सेमेस्टर व अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं 28 मई से प्रस्तावित हैं।
[17/02, 5:32 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*आयुर्वेदिक कॉलेजों में 150 शिक्षकों के पद खाली*
*आठ आयुर्वेदिक कॉलेजों में 563 बीएएमएस की सीटे हैं*
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता:राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है। करीब 150 से ज्यादा लेक्चरर के पद खाली पड़े हैं। इससे मरीजों के इलाज संग मेडिकल छात्रों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। शिक्षकों की भर्ती का मामला अटका है। इसका खामियाजा मरीज व मेडिकल छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।प्रदेश में आठ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज हैं। इनमें 563 सीटें बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की हैं। प्रत्येक कॉलेज में 30 शिक्षकों का मानक है। मौजूदा समय में करीब 290 शिक्षक तैनात हैं। छात्रों की संख्या व मरीजों का दबाव देखते हुए करीब 440 शिक्षक होने चाहिए। बड़ी संख्या में डिग्रीधारी डॉक्टर बेरोजगार हैं।
*पढ़ाई व इलाज पर असर*
कॉलेजों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में शिक्षकों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। वहीं बेहतर डॉक्टर तैयार करने के लिए नियमित कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी से इलाज व पढ़ाई दोनों पर असर पड़ रहा है।
*मानक पूरे*
आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. एसएन सिंह के मुताबिक 150 लेक्चरर के पद खाली हैं। इन्हें भरने की प्रक्रिया जल्द ही चालू होगी। भारत सरकार के मानकों के हिसाब से शिक्षकों की कमी नहीं है।
[17/02, 5:33 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*कॉलेजों से सीधे संवाद करेंगे एलयू कुलपति*
*आज सीतापुर और लखीमपुर के कॉलेजों से होगी शुरुआत*
*इसके बाद लखनऊ में नेशनल पीजी कॉलेज का होगा दौरा*
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता:लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय अब विवि से सम्बद्ध कॉलेजों से सीधा संवाद करने के लिए कॉलेजों का दौरा करेंगे। शुरुआत गुरुवार से होगी। खास बात यह कि इस संवाद की शुरुआत जिलों के कॉलेजों से हो रही है और इस क्रम में गुरुवार को प्रो. राय लखीमपुर व सीतापुर के तीन-चार कॉलेजों का भ्रमण करेंगे।
कुलपति ने बताया कि अब चूंकि न केवल लखनऊ बल्कि सीतापुर, रायबरेली, हरदोई व लखीमपुर के कॉलेज भी लखनऊ विवि से सम्बद्ध हैं इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि वहां जाकर देखा जाए कि कॉलेज किस तरह से काम कर रहे हैं, किन संसाधनों की उन्हें जरूरत है, बच्चे क्या चाहते हैं, उनकी बेहतरी के लिए क्या काम किए जा सकते हैं।
कुलपति ने बताया कि गुरुवार को वह लखीमपुर व सीतापुर के कुछ कॉलेजों में बच्चों व शिक्षकों से मिलेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार-शनिवार में वह नेशनल पीजी कॉलेज जाएंगे और साथ ही विवि परिसर के कुछ बच्चों के बीच भी जाएंगे। आगे रायबरेली व हरदोई के कॉलेजों के लिए भी कार्यक्रम बनाए जाएंगे।
[17/02, 5:34 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*सीआईएससीई: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होगी टर्म 2 की परीक्षाएं, जल्द जारी होगा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम*
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने टर्म-1 की परीक्षा का परिणाम जारी करने बाद टर्म 2 की परीक्षाओं का एलान कर दिया है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह से परीक्षाएं प्रारंभ होगी। जल्द ही परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बोर्ड का आदेश जिले के 17 स्कूलों में पहुंच गया है।बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा का दिन निर्धारित होने से विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन को परीक्षा की तैयारी और रिवीजन के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन तभी कराने का निर्देश दिया है, जब टर्म 2 के पाठ्यक्रम का रिवीजन पूर्ण हो चुका हो। मार्च- अप्रैल में प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।बता दें, कि कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में कराने का निर्णय लिया है। पहले टर्म की परीक्षाएं सकुशल संपन्न होने के साथ ही उनका परिणाम भी बोर्ड ने जारी कर दिया है। करीब छह हजार विद्यार्थी जिले से परीक्षा में शामिल हुए हैं।
[17/02, 5:36 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*यूपी : प्रदेश में एक हजार से नीचे पहुंचा कोराना मरीजों का आंकड़ा, 923 नए मामले, 10 की मौत, जल्द हट सकती है पाबंदियां*
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ:प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार से नीचे आ गई है। बुधवार को प्रदेश में कोविड के 923 नए मामले आए हैं जबकि 2362 मरीज ठीक हुए हैं। अलबत्ता कोरोना से मरने वालों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 10 मरीजों की मृत्यु हुई है। कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही कमी को देखते हुए सरकार जल्द ही पाबंदियां हटाने पर भी विचार कर रही है।बीते 24 घंटे में झांसी, हरदोई, कानपुर नगर, बदायूं, कानपुर देहात, गोंडा, आजमगढ़, बुलंदशहर, गाजीपुर व मुरादाबाद में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। 1,67,435 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में कोरोना के अब कुल एक्टिव मामले10,966 हैं। प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,10,22,780 तथा दूसरी डोज 11,14,78,725 दी गई है। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को पहली डोज 1,18,48,337 तथा दूसरी डोज 19,95,473 दी गई है। अब तक 20,58,937 प्रीकॉशन डोज दी गई है। अब तक कुल मिलाकर 27,84,04,252 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
[17/02, 5:39 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*यूपीपीएससी : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दोबारा मांगे आवेदन, योग्यता में किया गया है यह अहम बदलाव*
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं। शैक्षिक अर्हता में संशोधन के बाद आयोग ने शुद्धिपत्र जारी किया है, जिसके तहत अब किसी भी श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो गई है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि तीन मार्च निर्धारित की गई है।यूपीपीएससी ने 24 नवंबर 2020 को राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें शैक्षिक अर्हता के रूप में स्नातक उपाधि में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी प्राप्तांक की अनिवार्यता भी निर्धारित की गई थी, जबकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 18 जून 2018 को जारी नोटिफिकेशन में स्नातक उपाधि में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी प्राप्तांक की अनिवार्यता को समाप्त किया जा चुका है। इस नोटिफिकेशन में की गई व्यवस्था को राज्य सरकार ने भी 28 जून 2019 नियमावली में शामिल कर लिया था, लेकिन आयोग को इस संशोधन की जानकारी नहीं मिली थी।
*द्वितीय श्रेणी प्राप्तांक की अनिवार्यता को हटाया*
ऐसे में आयोग ने इस संशोधन के बाद भी पुराने भर्ती नियमों के आधार पर ही विज्ञापन जारी कर दिया था। आयोग ने अब शुद्धिपत्र जारी किया है, जिसके अनुसार शैक्षिक अर्हता के तहत अब स्नातक उपाधि में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी प्राप्तांक को लागू किए जाने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है।ऐसे में अब किसी भी श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी अन्य शैक्षिक अर्हताएं पूरी करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी पूर्व में विज्ञापन की शर्तों को पूरा नहीं कर रहे थे और शुद्धिपत्र जारी होने के बाद अर्ह हो गए हैं, वह पुन: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
[17/02, 5:45 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*2207 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान*
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ:आम मतदाताओं से पहले बुधवार को पोल डे पर ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केकेसी पीजी कॉलेज के मैदान में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही कर्मचारी वोटिंग के लिए आने लगे। वोटिंग के पहले दिन सुबह नौ से शाम छह बजे तक सभी नौ विधानसभाओं में 2207 वोट पड़े। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी केकेसी पहुंच कर मतदान और पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जरूरी निर्देश भी दिए।
*पहले दिन फीका रहा मतदान*
वोटिंग के पहले दिन पोस्टल बैलेट से मतदान फीका रहा। नौ विधानसभा में मात्र 2207 कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया। जबकि पहले दिन वोटिंग के लिए 12 व 13 और बुधवार को प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों को वोटिंग के लिए बुलाया गया था। इसमे करीब साढ़े छह हजार मतदान कर्मियों का मतदान करने की संभावना थी। 18 फरवरी तक तीन दिनों के भीतर 4473 पोलिंग पार्टियों के करीब 17892 कर्मचारियों के अलावा अन्य मतदान कर्मी भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। कर्मचारियों को वोटर लिस्ट में अपनी भाग संख्या व क्रम संख्या तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
*पूर्व में सबसे अधिक व मलिहाबाद में सबसे कम मतदान*
पोस्टल बैलेट के जरिए सबसे अधिक मतदान लखनऊ पूर्व विधानसभा में हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले 431 कर्मचारियों ने अपनी पंसद के विधायक को चुनने के लिए बैलेट पेपर पर मोहर लगाकर मतदान किया। वहीं मलिहाबाद विधानसभा में मात्र 79 वोट पड़े। दोपहर सभी विधानसभा के बूथों पर वोटिंग के लिए कर्मचारियों की लाइन लगी दिखी।
*वोटर लिस्ट में भाग व क्रम संख्या लिख कर लाएं*
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने आ रहे कर्मचारियों से विधानसभा का नाम, मतदाता सूची की भाग संख्या व क्रमांक लिख कर लाने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें मतदाता सूची में नाम तलाशने में दिक्कत न हो। वोटर आईडी या आयोग द्वारा घोषित अन्य पहचान के एक दस्तावेज जरूर लाएंद्ध। बिना मान्य आईडी के मतदान नहीं करने दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कि जिन कर्मियों को अपनी भाग संख्या और क्रमांक नहीं पता है। वह वोटर हेल्पलाइन एप्प डाऊनलोड कर सकते हैं। यहीं नहीं www.nvsp.in पर जाकर भी यह जानकारी पा सकते हैं। दूसरी पाली में प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारी दो घंटे पहले आएं और शुरू में ही मतदान कर लें।
*पोस्टल बैलेट से हुआ कुल मतदान*
मलिहाबाद – 79
बीकेटी – 211
सरोजनीनगर – 350
लखनऊ पश्चिम – 256
लखनऊ उत्तर – 302
लखनऊ पूर्व – 431
लखनऊ मध्य – 156
लखनऊ कैंट -334
मोहनलालगंज – 88
कुल – 2207
[17/02, 5:47 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*रैगिंग पीड़ित छात्र ने हॉस्टल छोड़ संगम किनारे बिताई रात, फिर गया थाने*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी ब्वायज हास्टल में रहने वाले विधि छात्र ने हास्टल छोड़ दिया। माघ मेले में रात बिताने के बाद बुधवार सुबह कर्नलगंज पुलिस से खुद की जान को खतरा बताया। यहां से वह मिर्जापुर स्थित अपने घर चला गया।शताब्दी हास्टल में सोमवार रात 01:30 बजे एक विधि छात्र से रैगिंग हुई थी। आरोप है कि बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र गौतम आनंद ने रात 01:30 बजे कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र किया। लाठी और लात-घूंसों से खूब मारा-पीटा। गले में बेल्ट बांधकर उसे कमरे के बाहर घसीटकर ले गए। उसके 15400 रुपये और घड़ी छीन लिए। गौतम के साथियों ने बंदूक निकालकर शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी दी। मामले में चीफ प्राक्टर प्रो. हर्ष कुमार ने आरोपित नार्थ वेस्ट दिल्ली स्थित करन विहार निवासी बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र गौतम आनंद को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय एवं हास्टल से निष्कासित कर दिया। इसके अलावा बिहार के नवगरही स्थित अंबेडकर नगर गांव निवासी बीएएलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र संस्कार आर्यन को आरोपितों का साथ देने और हमलावरों को भगाने में मदद करने के आरोप में जांच अवधि पूर्ण होने तक तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय एवं हास्टल से निलंबित कर दिया। इसके बाद से पीड़ित छात्र सहमा है। उसने बताया कि सारी रात माघ मेले में बिताई। यहां से सुबह पुलिस से खुद की जान का खतरा बताते हुए गांव चला गया।
[17/02, 5:48 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*प्राविधिक शिक्षा विभाग को मिले 14 कर्मशाला अधीक्षक*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत कर्मशाला अधीक्षक के 14 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया। इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू सात एवं आठ फरवरी को आयोजित किए गए थे। आयोग की ओर से जारी परिणाम में अतुल कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रवि कुमार मौर्या, पुनीत पांडेय, नितेश कुमार श्रीवास्तव, जलज यादव, अनवर अहमद, रमेश चंद्र यादव, सुनील कुमार, विश्वनाथ कुमार, राहुल सोनकर, पिंकेश कुमार, अलका सक्सेना एवं नीरज जयंत को सफल घोषित किया गया है।
[17/02, 5:49 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का साक्षात्कार कार्यक्रम इसी सप्ताह जारी होगा*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का साक्षात्कार कार्यक्रम एक सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। मनीष कुमार त्रिपाठी की ओर से दायर अवमानना याचिका में हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आठ साल पहले लिए गए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने और उसमें तमाम विसंगतियों के कारण साक्षात्कार शुरू नहीं हो सका।इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए और समय देने का अनुरोध हाईकोर्ट से किया है। चयन बोर्ड ने विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित होने के बाद साक्षात्कार करवाने की तैयारी भी कर ली है। 23 फरवरी को अवमानना याचिका की सुनवाई होनी है। लिहाजा उससे पहले चयन बोर्ड साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित करने जा रहा है।प्रधानाचार्यों के 599 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2013 को विज्ञापन जारी हुआ था। आठ साल के बावजूद साक्षात्कार तक नहीं लिए जा सके हैं। 599 पदों पर प्रत्येक पद पर सात अभ्यर्थियों के हिसाब से 4193 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है।
[17/02, 5:50 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : विषय और श्रेणीवार कटऑफ किया अपलोड*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 विषयों में 2003 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए चयनित (शॉर्ट लिस्टेड) अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक एवं विषयवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग ने बुधवार को अपने पोर्टल और वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का कटऑफ निर्धारण आयोग की ओर से हाईकोर्ट में दायर अपील के अधीन रहेगा।
[17/02, 5:50 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य की उत्त्तरकुंजी में संशोधन*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स की अंतिम उत्तरकुंजी में भी संशोधन किया है। 11 फरवरी को जारी अंतिम उत्तरकुंजी में वाणिज्य विषय के एक ही प्रश्न के उत्तर को दो सेट में सही माना जबकि दो सेट में वही प्रश्न निरस्त कर दिया था। अभ्यर्थियों ने आयोग को ई-मेल कर विसंगति दूर करने का अनुरोध किया है। सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार वाणिज्य विषय की अंतिम उत्तरकुंजी में लिपिकीय त्रुटि के कारण सीरीज सी व डी में विसंगति हो गई थी। जिसे सुधारा गया और संशोधित अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर ही मूल्यांकन किया गया है। संशोधित उत्तरकुंजी आयोग के पोर्टल और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
[17/02, 5:52 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी का साक्षात्कार नौ मार्च से*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों हिन्दी विषय के 162 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नौ से 16 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत गायन के 12 पदों के लिए साक्षात्कार 16 मार्च को होगा।उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने बुधवार की रात साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार विस्तृत विवरण आयोग के पोर्टल www.uphesc2021.co.on और www.uphesc.org पर उपलब्ध है।
[17/02, 5:53 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*एयरफोर्स स्कूल में प्रवेश को आज से मिलेंगे फॉर्म*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:एयरफोर्स स्कूल बम्हरौली में एलकेजी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए गुरुवार 17 फरवरी से फॉर्म मिलेंगे। अभिभावक चार मार्च तक सभी कार्यदिवसों में सुबह 9 से 11 बजे तक फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सात मार्च है। आम नागरिकों के बच्चों के लिए प्रवेश रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर दिए जाएंगे। इन अभिभावकों को 24 मार्च को सुबह 10 बजे स्कूल में उपस्थित होने को कहा गया है। विस्तृत सूचना स्कूल के नोटिस बोर्ड पर या वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
[17/02, 5:53 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*एकेटीयू: पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 मार्च से*
लखनऊ। एकेटीयू के सत्र 2021-22 विषम सेमेस्टर (स्नातक एवं परास्नातक) के रेगुलर तथा कैरी ओवर के द्वितीय चरण के सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर और बीटेक/बीफार्मा के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू हो रही हैं। ऑफलाइन ये परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इन परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर उपलब्ध है। प्रो. त्रिपाठी ने परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि/संशोधन के लिए ईमेल आईडी dcoe-a@aktu.ac.in पर 25 फरवरी तक सूचनाएं मांगी हैं। उसके बाद अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र परीक्षाओं से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।
[17/02, 5:53 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*संवेदनशील बूथों की होगी लाइव निगरानी*
लखनऊ मुख्य संवाददाता:राजधानी की नौ विधान सभा में क्रिटिकल और वल्नरेबल यानी संवेदनशील – अति संवेदनशील बूथों की संख्या बदल गई है। नए सिरे से समीक्षा के बाद बुधवार को इसकी सूची जिला निर्वाचन की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई। इस बार 60 फीसदी बूथों की लाइव निगरानी होगी। इनमें सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ शामिल हैं।सबसे कम संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान स्थल यानी बूथ लखनऊ पूर्व विधान सभा में हैं। यहां इनकी संख्या 1-1 है। लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर और लखनऊ मध्य में इनकी संख्या सबसे अधिक है। राजधानी में इसके पूर्व 303 अति संवेदनशील और 351 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए थे। अब समीक्षा के बाद 267 अति संवेदनशील और 320 संवेदनशील बूथ हैं। कुल 4062 बूथ में 596 संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरपाल सिंह ने बताया कि जितने भी बूथ संवेदनशील या अति संवेदनशील श्रेणी में हैं सभी की वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन केन्द्रों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जा रहा है। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि वैकल्पिक बिजली सप्लाई की व्यवस्था रहे। बिजली जाने की स्थिति में तुरंत दूसरी व्यवस्था से सप्लाई चालू हो जाएगी।
*राजधानी में संवेदनशील और अति संवेदनशील केन्द्र*
*विधान सभा अति संवेदनशील संवेदनशील*
168 मलिहाबाद 26 22
169 बीकेटी 18 59
170 सरोजनीनगर 30 67
171 लखनऊ पश्चिम 38 46
172 लखनऊ उत्तर 90 25
173 लखनऊ पूर्व 1 1
174 लखनऊ मध्य 21 28
175 लखनऊ कैंट 39 39
176 मोहनलालगंज 13 33
*नोट:*
*समाचार स्रोत: उपरोक्त समाचार राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अमर उजाला,हिन्दुस्तान,दैनिक जागरण से लिए गए
हैं।*