*🌹🌞☕सुप्रभात☕🌞🌹*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*🌹🌹आज का सुविचार🌹🌹*
*जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा चाहे वह इज्जत हो, सम्मान हो या फिर धोखा।*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*🌹📚दिनेश चन्द्र स•अ•📚🌹*
[16/02, 5:40 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*यूपीएचईएससी : गणित के प्रश्नपत्र में 27 फीसदी सवाल गलत, अभ्यर्थियों ने विशेषज्ञों की योग्यता पर ही उठाए सवाल*
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज:उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की ओर से जारी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी को लेकर रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं। अब गणित विषय के अभ्यर्थियों ने संशोधित उत्तर कुंजी पर सवाल उठाए हैं।आयोग ने गणित की उत्तर कुंजी से 19 प्रश्नों को गलत मानते हुए उन्हें हटा दिया है और अब प्रश्नपत्र तैयार करने वाले विशेषज्ञों की योग्यता एवं यूपीएचईएससी की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठ रहे हैं। आयोग ने प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने अनंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां मांगी गईं थीं।
*अनंतिम उत्तर कुंजी में थीं खामियां*
हालांकि अनंतिम उत्तर कुंजी जारी किए जाने में भी व्यापक पैमाने पर गलतियां की गईं थीं और आयोग को कई विषयों की संशोधित उत्तर कुंजी जारी करनी पड़ी थी। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण किया गया और फिर आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी की। पहले वाणिज्य और हिंदी विषय की अंतिम उत्तर कुंजी को लेकर विवाद हुआ और अब गणित विषय की अंतिम उत्तर कुंजी सवालों के घेरे में हैं।आयोग ने गणित की उत्तर कुंजी से 20 प्रश्न हटाए हैं। इनमें गणित विषय के 19 सवाल और सामान्य ज्ञान का एक सवाल डिलीट गया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि गणित विषय से कुल 70 सवाल और सामान्य ज्ञान के 30 सवाल पूछे गए थे।अगर 70 में 19 सवाल (27 फीसदी) डिलीट कर दिए गए तो विषय के अभ्यर्थियों का चयन मुख्य रूप से तो सामान्य ज्ञान पर ही आधारित हो जाएगा, जबकि चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में गणित विषय पढ़ाना होगा। अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं कि आयोग ने आखिर किन विशेषज्ञों से प्रश्नपत्र तैयार कराए थे कि इतनी बड़ी संख्या में सवाल गलत हो गए और उन्हें डिलीट करना पड़ा।
*एक से अधिक विकल्प हो रहे सही*
अभ्यर्थियों का दावा है कि डिलीट किए गए 19 प्रश्नों के अतिरिक्त पांच प्रश्न ऐसे हैं, जिनके एक से अधिक विकल्प सही सिद्ध हो रहे हैं। अभ्यर्थी यह दावा भी कर रहे हैं कि कुछ प्रमुख आपत्तियों का निस्तारण ही नहीं किया गया। अब भी कम से कम 10 प्रश्न ऐसे हैं, जिन्हें उत्तरकुंजी से डिलीट किए जाने की जरूरत है।अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्नपत्र में इतनी गलतियां और उत्तरकुंजी में इतने अधिक बदलावों से पूरे रिजल्ट का प्रारूप बदल सकता है। अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेते हुए उत्तरकुंजी को पुन: संशोधित करने की मांग की है।
*वाणिज्य की उत्तर कुंजी संशोधित करने की तैयारी*
वाणिज्य विषय की उत्तर कुंजी पर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है। आयोग ने चार सेटों में प्रश्नपत्र तैयार किए थे। दो सेटों की उत्तर कुंजी में सात और अन्य दो सेटों की उत्तर कुंजी में आठ सवाल डिलीट किए गए हैं। अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि आयोग किस आधार पर लिखित परीक्षा के अंक निर्धारित करेगा। आयोग अब अपनी गलती सुधारने की तैयारी कर रहा है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उत्तर कुंजी में संशोधन किया जाएगा।
[16/02, 5:44 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*लखनऊ : खाद्य निगम में नौकरी दिलाने व फर्जी ट्रेनिंग कराने वाले सेंटर का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार*
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ/अयोध्या अयोध्या में तारुन इलाके के फतेहपुर कमासिन गांव में बेरोजागर युवकों को ठगने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोल रखा था। यहां पर भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूलने के बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता था। इस जालसाज गिरोह का खुलासा एसटीएफ और तारुन पुलिस संयुक्त रुप से किया है। इस मामले में 6 लोगों को दबोचा गया है। तारुन थाने में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक अपना नाम बदलकर गिरोह का संचालन करता था।पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के सदस्य द्वारा गांव में भारतीय खाद्य निगम की इकाई की स्थापना भी कर लिया है। जिसमें करीब 60 बोरी धान रखा गया था। गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवकों से साढ़े तीन लाख ऐंठते थे और उन्हें फर्जी नियुक्त पत्र जारी कर प्रशिक्षण कराते थे। अब तक 50 बेरोजगार युवक इस गिरोह के झांसे में आ चुके हैं। तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा फतेहपुर कमासिन में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास इस गिरोह के सदस्यों ने गांव के अमित वर्मा से भारतीय खाद्य निगम का गोदाम बनाने के लिए जमीन ली थी। बताया गया कि गोदाम बनाने के लिए कोई एग्रीमेंट जमीन का नहीं किया गया है। धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने जमीन पर गोदाम का ढांचा भी खड़ा कर लिया है। जिस पर एफएसडी 96 एवं भारतीय खाद्य इकाई लिखकर धोखाधड़ी का कार्य किए जाने लगा।
*एसटीएफ की जांच में हुआ खुलासा*
गिरोह के सदस्यों द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगने का नया फार्मूला बनाया गया। उसके झांसे में कई जिलों के 50 बेरोजगार युवक आकर ठगी का शिकार हो गए है। ठगी के शिकार हुए युवक कौशांबी जिला अंतर्गत ग्राम रतवा पोस्ट शेखपुर रसूलपुर थाना चरवा निवासी बृजेश कुमार शर्मा इसकी शिकायत एसटीएफ लखनऊ से की थी। शिकायत के आधार पर एसटीएफ ने छापा मारकर गोदाम से चार युवकों को हिरासत में लिया और तारुन थाने में रखकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद इस ग्रुप के संचालन का भंडाफोड़ हुआ।
*रुपये लेकर देते थे फर्जी नियुक्ति पत्र*
क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवकों से साढे़ तीन लाख रुपये की ठगी भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर सकते थे। एक लाख रुपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर अपने द्वारा बनाए गए गोदाम में प्रशिक्षण कराते थे। पीड़ित की शिकायत पर एसटीएफ की टीम ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। गिरोह का एक सदस्य नकुल सिंह निवासी थाना जैतपुर अंबेडकरनगर के नाम से कार्य कर रहा था, जबकि उसका वास्तविक नाम अनुराग प्रजापति निवासी ग्राम सभा कस्तूरीपुर थाना महराजगंज है।
पुलिस ने राज कपूर सिंह उर्फ राजीव माथुर निवासी ग्राम कस्तूरीपुर थाना महाराजगंज जिला अयोध्या, सौरभ सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट काशीपुर थाना वजीरगंज गोंडा हाल पता 538 / 1159 त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड लखनऊ, सचिन कुमार श्रीवास्तव उर्फ रंजन ओम प्रकाश श्रीवास्तव निवासी 165 ऊंची मंडी थाना मुट्ठीगंज इलाहाबाद, विशाल प्रजापति उर्फ पंकज निवासी कस्तूरीपुर थाना महाराजगंज जिला अयोध्या, विमल कुमार वर्मा निवासी फतेहपुर कमासिन थाना तारुन अयोध्या, नकुल सिंह उर्फ अनुराग प्रजापति निवासी ग्राम कस्तूरीपुर थाना महाराजगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया है।
*पुलिस ने बरामद किया सामान व वाहन*
थानाध्यक्ष दयाशंकर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास एक लखनऊ नंबर की कार, दो बाइक, 19 हजार 290 रुपये नगद, 11 मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन आधार कार्ड, दो पैनकार्ड, एक फिंगरप्रिंट स्नेकर, 10 एटीएम, 12 फर्जी आईडी कार्ड, एक उपस्थित पंजिका, 10 कूट रचित अंकपत्र, ट्रेनिंग शेड्यूल लेटर 15, तीन चेक बुक व परिचय पत्र बरामद हुआ है।
[16/02, 5:48 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*लखनऊ : पूरे प्रदेश में फैला नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का नेटवर्क, एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सहित दो को दबोचा, अन्य की तलाश में दबिश*
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा एसटीएफ ने रविवार को किया था। इस गिरोह के सरगना सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने कुबूल किया कि गिरोह का नेटवर्क पूरे प्रदेश में फैला है। एजेंटों के जरिए वह लोगों को फंसाते है, फिर मोटी रकम वसूल लेते हैं। जिसमें से एजेंटों को 10 से 15 प्रतिशत का कमीशन दिया जाता है। वहीं बाकी की रकम गिरोह के प्रमुख लोगों में भूमिका के आधार पर बांटा जाता है। एसटीएफ की टीम गिरोह से सीधे ताल्लुक रखने वाले 15 लोगों की तलाश कर रही है। इसके लिए कई जगह दबिश दी गई है।एसटीएफ केप्रभारी एसपी विशाल विक्रम सिंह की विशेष टीम ने रविवार को दो जालसाजों को दबोचा था। पकड़े गये जालसाजों में मूलरूप से बस्ती के परशुरामपुर स्थित गौरामिश्रानी निवासी विनय कुमार मिश्रा व बिहार गोपालगंज का विजय कुमार दुबे शामिल हैं। दोनों गिरोह बनाकर आयुष मंत्रालय, लखनऊ मेट्रो, एयरपोर्ट अथॉरिटी, लखनऊ नगर निगम, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, आर्मी नर्सिंग जैसे सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं।इस गिरोह का सरगना विनय कुमार मिश्रा है। जो दो अन्य लोगों सचेंद्र शुक्ला और संजय सिंह के साथ मिलकर कंपनी खोल रखी है। इसी कंपनी की आड़ में यह ठगी का धंधा चल रहा है। एसटीएफ के सामने पूछताछ में दोनों ने कुबूल किया कि उनके गिरोह में कई लोग शामिल हैं। इनकी संख्या 15 से अधिक है। दोनों के गिरफ्तार होने के बाद ही जैसे 15 लोगों के नाम एसटीएफ को मिले तो उनकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी गई। एसटीएफ के मुताबिक इस मामले में लखनऊ के अलावा पूर्वांचल केकुछ जिलों में टीमों ने दबिश दी है। लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
*केमिस्ट की नौकरी गई तो ठगी के लिए खोली कंपनी*
एसटीएफ प्रभारी एसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक गिरोह के सरगना विनय कुमार मिश्रा ने दो साल पहले प्रगति पथ सर्विसेज कंपनी व प्रगतिपथ सेवा संस्थान बनाया। इन दोनों संस्थानों में विनय के दो साझीदार है। एक संजय सिंह दूसरा सचेंद्र शुक्ला। तीनों ने मिलकर इस कंपनी की आड़ में बेरोजगारों को संविदा पर नौकरी दिलाने का काम शुरू किया। उनसे पद के मुताबिक दाम तय करते, फिर रुपये हासिल कर फर्जी नियुक्ति पत्र भी पकड़ा देते थे।एजेंटों के जरिए बेरोजगारों को टारगेट करते थे। मोटी रकम हासिल कर लेते। इसके बाद एजेंटों को 10- 15 प्रतिशत का कमीशन देते थे। ताकि उनको अगला शिकार तलाशने में दिक्कत न हो। इसके अलावा अपने एजेंटों को बाहर विशेष यात्रा पर भी भेजते थे। ताकि उनको इस बात का अहसास होता रहे कि कंपनी उनकी हर बातों का ख्याल रखती है। विनय मिश्रा कभी एक काम पर टिका नहीं रहा। उसने 2012 में एहसास वेलफेयर फाउंडेशन (एनजीओ) और आई केयर सर्विसेज के नाम से कंपनी बनाई।कंपनी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी। इसके बाद उसने इंदिरागांधी एयरपोर्ट दिल्ली में ग्राउंड स्टाफ सुपरवाइजर की नौकरी तीन साल तक की। फिर उसने दो साल तक पारजा बिल्डर व वसुंधरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के फ्लैट व प्लॉट बेचे। इसके बाद दो सालत एआर फार्मा किदवईनगर कानपुर में केमिस्ट के पद पर तैनात रहा। वहां भी वह ज्यादा दिन नहीं टिक सका। इसके बाद अपनी कंपनी खोलकर फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया।
*ठगी के रुपये से बनाई करोड़ों की संपत्ति*
एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक विनय कुमार मिश्रा बस्ती जिले के गौरामिश्रानी का रहने वाला है। उसने एक दशक में ठगी व जालसाजी के जरिए लखनऊ में करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। बस्ती में अपने पैतृक मकान पर भी लाखों रुपये खर्च किये। इसके अलावा गुडंबा के कल्याणपुर आदर्शनगर में आलीशॉन मकान तैयार किया। इसके बाद गोमतीनगर विस्तार इलाके के सेक्टर-6 वैष्ण खंड में भी करोड़ों की कोठी तैयार कर ली। लग्जरी कारों का शौकीन विनय मिश्रा के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है। ताकि यह पता चल सके कि विनय ने पिछले एक दशक में कितने रुपयों की हेराफेरी की है।
*दोनों साझीदारों की भी खंगाली जा रही कुंडली*
एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक विनय कुमार मिश्रा ने लॉक डाउन के दौरान अचानक से लाखों रुपये लगाकर कंपनी खोली। इस कंपनी में उसके दो साझीदार संजय सिंह व सचेंद्र शुक्ला है। जालसाजी के जरिए कमाए गये रकम को तीन हिस्साें में बांटा जाता है। जिसमें विनय मिश्रा व संजय सिंह के हिस्से में 40-40 प्रतिशत और सचेंद्र शुक्ला के 20 प्रतिशत मिलता है। एसटीएफ अब इन दोनों की भी कुंडली खंगाल रही है। ताकि इस फर्जीवाड़ में इन दोनों की भूमिका साफ हो सके।
[16/02, 5:50 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*20 तक शिक्षकों का भरा जाएगा ऑनलाइन ब्यौरा*
सीतापुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र तय होने के बाद अब कक्ष निरीक्षकों की तैनाती को लेकर कवायद शुरू हो गई है। 20 फरवरी तक प्रत्येक कॉलेज को अपने यहां कार्यरत शिक्षकों का ऑनलाइन ब्यौरा भरना होगा। उसके बाद इस डाटा के आधार पर ही कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे।माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च माह में प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए जनपद में 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 90 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र तय हो जाने के बाद अब कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पहले चरण में डीआईओएस ने सभी कॉलेजों से अपने यहां पर कार्यरत शिक्षकों का ब्यौरा ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए है।कॉलेज अपनी लॉगिन पर शिक्षकों का डाटा फीड करेंगे। जिसमें वह शिक्षक की योग्यता सहित अब तक बोर्ड परीक्षा में कितना साले ड्यूटी करने का अनुभव है, इसका जिक्र करते हुए जानकारी अपलोड करेंगे। इस जानकारी के आधार पर ही बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। कितने कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे, यह डाटा आ जाने के बाद ही तय हो सकेगा।
*बेसिक व माध्यमिक से जुटेंगे शिक्षक*
प्रत्येक वर्ष करीब चार हजार कक्ष निरीक्षकों की परीक्षा कराने के लिए जरूरत पड़ती है। यह शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग से पूरे नहीं हो पाते हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग को बेसिक शिक्षा विभाग से भी सहयोग लेना पड़ता है। बेसिक शिक्षा विभाग से प्रत्येक साल करीब एक हजार शिक्षक बोर्ड परीक्षा में लगाए जाते हैं। इन शिक्षकों को लगाने के बाद ही बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न हो पाती है। इस बार भी बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक लगाए जाएंगे।
*शुरू हो गई है तैयारियां*
कक्ष निरीक्षकों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 20 फरवरी तक प्रत्येक कॉलेज अपने यहां कार्यरत शिक्षकों का डाटा अपलोड करेंगे।
– देवी सहाय तिवारी, डीआईओएस
[16/02, 5:55 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*इलाहाबाद विवि में निकला रैगिंग : आधी रात हॉस्टल में छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, गले में बेल्ट बांधकर घसीटा, पांच नामजद, एक गिरफ्तार*
अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल में रैगिंग के दौरान छात्र पर बर्बरता का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि हॉस्टल में आधी रात के बाद उसे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा गया और गले में बेल्ट बांधकर घसीटा गया, जिससे उसे काफी चोटें आईं। इस मामले में देर रात कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।तहरीर के आधार पर सौरभ उर्फ जार्डन, ब्लेंडर, गौतम आनंद, ज्ञानेश सिंह और संस्कार आर्यन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सभी आरोपी इविवि के छात्र हैं। इनमें से संस्कार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जबकि नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित छात्र की लिखित शिकायत पर इविवि के चीफ प्रॉक्टर ने बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र गौतम आनंद को तत्काल प्रभाव से निष्कासित और तृतीय वर्ष के छात्र संस्कार आर्यन को निलंबित कर दिया है। मामले में कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इविवि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने मंगलवार को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अपने साथ हुई रैगिंग की लिखित शिकायत दर्ज कराई। छात्र का आरोप है कि 14 फरवरी को सुबह 11 बजे हॉस्टल की बालकनी में अपने दोस्तों के साथ बैठे बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र गौतम आनंद ने उसे बुलाया और कहा कि वह वरिष्ठ छात्रों का सम्मान नहीं करता और न ही उनकी बातों को मानता है।
*आरोपी एक छात्र निष्कासित दूसरा निलंबित*
उसे गाली देते हुए कपड़े उतारने के लिए कहा और मना करने पर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इसके बाद रात को डेढ़ बजे गौतम कुछ बाहरी लोगों के साथ पीड़ित छात्र के कमरे में जबरन घुस गया। गौतम और उसके साथियों ने छात्र के कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया और लाठी एवं लात-घूंसों से जमकर पीटा। फिर गले में बेल्ट बांधकर घसीटते हुए उसे कमरे से बाहर ले आए।छात्र के पास रखे 15400 रुपये और एक घड़ी भी छीन ली गई। गौतम के साथियों ने बंदूक निकालकर धमकी दी कि शिकायत की तो जान से मार डालेंगे।इस पूरी घटना में बीएलएलबी तृतीय वर्ष का संस्कार आर्यन भी शामिल था, जिस पर आरोप है कि जानलेवा हमले के दौरान उसने पीड़ित छात्र का हाथ पकड़कर हमलावरों की मदद की। मामले की गंभीरता को देखते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार ने गौतम आनंद को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय एवं हॉस्टल से निष्कासित (बर्खास्त) और संस्कार को निलंबित कर दिया है।
*एक छात्र दिल्ली व दूसरा बिहार का रहने वाला*
बर्खास्त किया गया छात्र गौतम आनंद नार्थ वेस्ट दिल्ली में करन विहार का रहने वाला है। गौतम को चीफ प्रॉक्टर ने नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि 18 फरवरी को अपराह्न एक से दो बजे के मध्य अपने अभिभावक के साथ कुलानुशासक कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण दे। वहीं, बिहार में मुंगेर के रहने वाले आर्यन को नोटिस जारी कर कहा गया है कि वह 19 फरवरी को अपराह्न एक से दो बजे के मध्यम अपने अभिभावक के साथ होकर लिखित स्पष्टीकरण दे।
*रैगिंग के मामले में दो साल पहले निलंबित हुआ था गौतम*
रैगिंग के आरोप में बर्खास्त किए गए बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र गौतम आनंद को रैगिंग के ही मामले में 20 अक्तूबर 2019 को निलंबित किया गया था। चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार के अनुसार उस वक्त गौतम ने लिखित रूप से माफीनामा देते हुए कहा था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। इसके बावजूद वह नहीं माना और इसी वजह से इस बार उसे विश्वविद्यालय एवं हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है।
*पीड़ित छात्र के साथ दोबारा हुई घटना*
पीड़ित छात्र के अनुसार रैगिंग की आड़ में उस पर दोबारा हमला किया गया। वर्ष 2019 में भी रैगिंग के नाम पर गौतम और उसके साथियों ने उसे पीटा था। इसके बाद मार्च 2020 में कोविड के कारण हॉस्टल बंद कर दिया गया था और वह घर लौट गया था। उस वक्त पीड़ित छात्र ने एंटी रैगिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने पर पीड़ित छात्र दो साल बाद हॉस्टल वापस आया तो उसके साथ दोबारा रैगिंग की गई।
[16/02, 6:08 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*मतदान के लिए 23 को अवकाश घोषित*
लखनऊ। संवाददाता:मतदान का कर्तव्य पूरा कर सकें इसलिए 23 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे। डीएम ने लोगों से अपील की है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने जिले को मतदान प्रतिशत के मामले में अन्य के लिए आदर्श बनाएं।
[16/02, 6:09 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*बीएलओ, होमगार्ड, ड्राइवर भी पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान*
लखनऊ। संवाददाता:मतदान कर्मियों के अलावा निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कर्मचारी – अधिकारी भी पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर सकते हैं। यह कर्मचारी प्ररूप 12 में निर्वाचन डि्यूटी आदेश व अपने विभागीय परिचय पत्र के साथ अपनी विधानसभा के आरओ से आवेदन करना होगा। इसके बाद 16, 17 व 18 फरवरी को चारबाग स्थित केकेसी डिग्री कॉलेज में मतदान कर्मियों के साथ ही मतदान कर सकते हैं।मतदान कर्मियों के अलावा निर्वाचन के दिन पुलिस, होमगार्ड, वाहन चालक, क्लीनर, विडियोग्राफर व बीएलओ व अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी दिनभर अपने काम में व्यस्त रहते हैं। इनके मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने इनको पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने का आदेश जारी किया है। अब यह सभी 16 से 18 फरवरी तक किसी भी दिन सुबह नौ से शाम छह बजे तक केकेसी में बने पोस्टल बैलेट के बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे।
[16/02, 6:11 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च से होंगी*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से प्रस्तावित तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने कुलपति प्रो. सीमा सिंह के निर्देश पर प्रस्तावित तिथि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। खास बात तो यह है कि विश्वविद्यालय में प्रवेशित नए एवं पुराने शिक्षार्थियों की जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय होती थी अब सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक होगी। परीक्षा की समयावधि तीन घंटे होगी।
[16/02, 6:12 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*एक मार्च से ट्रिपलआईटी में ऑफलाइन मोड में होगी पढ़ाई*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:ट्रिपलआईटी एक मार्च से छात्रों के लिए पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर रहा है। यह निर्णय प्रवेश, मूल्यांकन विभाग की बैठक में लिया गया। निदेशक प्रो. पी नागभूषण ने बताया कि पीएचडी, एमटेक और एमबीए के छात्र एक मार्च से झलवा परिसर में ऑफलाइन कक्षाओं में आना शुरू कर देंगे।प्रो. नागभूषण ने कहा कि केवल ऐसे छात्र जिनका पूर्ण टीकाकरण हुआ है उन्हें ही परिसर में अनुमति दी जाएगी। निदेशक ने यह भी बताया कि बीटेक छात्रों के लिए छात्रावास एक मार्च से खुलेंगे जबकि वे ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू होने तक परिसर के छात्रावासों से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेते रहेंगे। बीटेक चतुर्थ वर्ष छात्रों के लिए 18 अप्रैल से छात्रावास उपलब्ध रहेंगे, बीटेक तृतीय वर्ष 21 मार्च से, बीटेक द्वितीय वर्ष 25 जुलाई से और बीटेक प्रथम वर्ष 12 अप्रैल 2022 से खुलेंगे। पूरी तरह से ऑफ लाइन कक्षाएं चलेंगी। इसके बाद कोई भी ऑनलाइन कक्षाएं नहीं होंगी। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख, डीन एकेडमिक एंड रिसर्च, एसोसिएट डीन (स्टूडेंट अफेयर्स), संयुक्त रजिस्ट्रार (अकादमिक) ने भाग लिया।
[16/02, 6:13 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*इविवि में आज रहेगा अवकाश*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे। इस आशय में रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने मंगलवार को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में माघी पूर्णिमा और रविदास जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित किया गया है।
[16/02, 6:13 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के कटऑफ अंक के लिए कोर्ट जाएंगे*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2019 और 2020 और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2016, 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ अंक जारी नहीं करने से प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी है। इसके साथ ही कुछ सीधी भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा के कटऑफ अंक भी जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ अंक जारी कराने के लिए न्यायालय की शरण में जाएंगे। पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के साथ ही कटऑफ अंक जारी होते थे। छात्रों का दावा है कि पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने कटऑफ अंक देना बंद कर दिया। समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने इस संबंध में आयोग और शासन को कई ज्ञापन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय के अनुसार सभी कटऑफ अंक जारी करवाने के लिए न्यायालय की शरण में जाएंगे ताकि आयोग की शुचिता बनाई जा सके।
[16/02, 6:15 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*..तो क्या 10वीं फेल ने बनाया असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का पेपर*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र पर गंभीर सवाल उठे हैं। 11 फरवरी को संशोधित अंतिम उत्तरकुंजी देखकर ऐसा लग रहा है कि हाईस्कूल फेल विशेषज्ञों ने इस भर्ती का पेपर बनाया है। उदाहरण के तौर पर गणित विषय के प्रश्नपत्र को ही लें। 47 विषयों के लिए तीन चरणों में हुई लिखित परीक्षा में कुल 100-100 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें मुख्य विषय के 70 और सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न थे।गणित विषय की अंतिम उत्तरकुंजी में मुख्य विषय के 70 प्रश्नों में से 18 को डिलीट करना पड़ा, जबकि बहुविकल्पीय प्रकार के पांच प्रश्न ऐसे हैं जिनके एक से अधिक जवाब को विशेषज्ञों ने सही माना है। सामान्य अध्ययन का भी एक प्रश्न निरस्त किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 70 में से 23 सवालों (32.85 प्रतिशत) का निरस्त होना या एक अधिक विकल्प सही होना पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है। इतने महत्वपूर्ण पद के लिए आयोजित परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में प्रश्न गलत होना अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि जिन छात्रों ने हटाए गए प्रश्नों को किया ही नहीं उन्हें तो इसका विशेष नुकसान नहीं पर जिन्होंने उन्हीं प्रश्नों पर अपना अमूल्य समय खोया है वे 40 से 50 के बीच लटक गए हैं। अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर जो स्थिति बन रही है उसमें सामान्य अध्ययन के प्रश्नों का प्रतिशत गणित के प्रश्नों से अधिक हो रहा है। अब इसका न्याय कौन करेगा। गणित की परीक्षा 28 नवंबर को हुई थी।
*संशोधित उत्तरकुंजी से भी संतुष्ट नहीं अभ्यर्थी*
यही नहीं गणित विषय के अभ्यर्थी संशोधित अंतिम उत्तरकुंजी से भी संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि कई सही सवालों को हटा दिया गया है और कई गलत सवाल अब भी सही माने गए हैं।
[16/02, 6:16 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*एमएनएनआईटी को नए सत्र में मिलेंगे 113 शिक्षक*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में एमएनएनआईटी को 113 नए शिक्षक मिल जाएंगे। शिक्षक भर्ती के लिए तकरीबन पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। संस्थान की ओर से आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू है। नियमित निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी का कार्यकाल अक्तूबर में पूरा हो गया था। इसलिए प्रक्रिया रुकी थी। नए निदेशक प्रो. रमाशंकर वर्मा की नियुक्ति के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। उम्मीद है कि शिक्षक भर्ती के लिए जल्द इंटरव्यू शुरू किए जाएंगे।विदित हो कि संस्थान में सितंबर 2019 में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लिया गया था। कोविड के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। इसपर संस्थान ने दोबारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों पर विज्ञापन जारी कर 20 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिया। कोविड के चलते फिर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 जून 2021 कर दी गई थी। इन 113 पदों के सापेक्ष 5000 आवेदन आए हैं। संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. सर्वेश तिवारी ने बताया कि आवेदनों की स्क्रीनिंग चल रही है। जल्द ही शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू किए जाएंगे।
[16/02, 6:18 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*पीआरएसयू : मार्च के पहले सप्ताह से परीक्षा कराने की तैयारी*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2021-22 की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से प्रस्तावित हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। विश्वविद्यालय से मंडल के 652 महाविद्यालय संबद्ध हैं। अलग-अलग पाठ्यक्रमों में तकरीबन चार लाख छात्र पंजीकृत हैं।कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2021-22 के तहत सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। मार्च के पहले सप्ताह में मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के कॉलेजों की परीक्षाएं कराई जाएंगी।परीक्षा के स्वरूप को लेकर जल्द ही परीक्षा समिति की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर आगे की तैयारी की जाएगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। जल्द ही परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करने के बाद प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।
[16/02, 6:19 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*ओएमआर शीट न जांचने के मामले में हस्तक्षेप से इनकार*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में प्रश्न पुस्तिका जमा न करने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट का मूल्यांकन न करने के विरुद्ध दाखिल याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने मथुरा निवासी केएम नीलम की याचिका खारिज करते हुए दिया है। याची ने आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक परीक्षा दी और प्रश्न पुस्तिका जमा नहीं की। आयोग के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि प्रश्न पुस्तिका जमा किए बगैर उत्तर पुस्तिका की जांच नहीं की जा सकती। कोर्ट ने याची की ओर से आयोग के निर्देशों का पालन न करने के कारण मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
[16/02, 6:20 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने के आरोपी को सशर्त अग्रिम जमानत*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने के आरोपी सहायक अध्यापक आशीष सिंह की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी पर याची को पुलिस रिपोर्ट पेश होने तक जमानत पर रिहा किया जाए और विवेचक तीन माह में विवेचना पूरी कर रिपोर्ट पेश करें। कोर्ट ने आदेश की कॉपी शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अनुपालन के लिए उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।यह आदेश न्यायमूर्ति वीके सिंह ने दिया है। याची का कहना था कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 3500 फर्जी अंकपत्र हैं। एक हजार अंकपत्रों में फेरबदल किया गया है। याची के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं। सामान्य मनगढ़ंत आरोपों को लेकर याची के खिलाफ शाहजहांपुर के मदनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। याची के अंकपत्र की जांच नहीं की गई।इसी तरह के अन्य आरोपियों को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। याची पिछले एक दशक से सहायक अध्यापक रहा है। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।इस पर कोर्ट ने याची की सशर्त अंग्रिम जमानत मंजूर कर ली
[16/02, 6:21 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*पालीटेक्निक नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन jeecup.admission.nic.in पर शुरू, ऑनलाइन होगी परीक्षा*
कार्यालय संवाददता,लखनऊ:प्रदेश के राजकीय, अनुदानित एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए। विविध ट्रेड में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी jeecup.admission.nic.in पर 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि आवेदन के समय रह गई कमियों को दूर करने का मौका 18 से 22 अप्रैल तक होगा। प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन 6 से 10 जून तक होगी। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी यदि अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होती हैं तो प्रवेश परीक्षा तीन पाली में संचालित की जा सकती है।आवदेन के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क एवं एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 200 आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। आवेदन पत्र में भरी गई सूचनाओं को अन्तिम सबमिट करने से पूर्व बदला जा सकता है लेकिन एक बार सबमिट होने के बदलाव नहीं हो सकेगा। प्रवेश परीक्षा में इस बार 1440 पॉलीटेक्निक में करीब 2.34 लाख सीटों पर अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।
*नया पाठ्यक्रम पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी शुरू*
वर्ष 2022 से पॉलीटेक्निक में एक विशेष पाठ्यक्रम पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी शुरू किया जा रहा है। जिसमें उद्योगों के सुरक्षा विभाग में कार्यरत इंजीनियरिंग डिग्री-डिप्लोमा एवं विज्ञान विषय के स्नातक कार्मिक आवदेन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम का विस्तृत विवरण, न्यूनतम अर्हता, क्षेत्रवार अनुभव एवं उद्योगों द्वारा नामित किए जाने सम्बंधी सभी सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। न्यून्तम अर्हता कार्य अनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर दाखिले होंगे। नया पाठ्यक्रम 12 संस्थान में चलेगा। जिसमें 720 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।
*अब तीन नहीं, सिर्फ एक फार्म भरें*
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में नए सत्र के आवेदन में बड़ा बदलाव किया गया है। अभी तक अभ्यर्थियों को अलग-अलग ग्रुप में आवेदन के लिए तीन फार्म भरने पड़ते थे। इस वर्ष से परिषद ने तीन फार्म की जगह एक ही फार्म के माध्यम से तीनों में आवेदन करने की सुविधा दे दी है।
[16/02, 6:21 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*इग्नू में प्रवेश की तिथि 21 फरवरी तक बढ़ी*
बस्ती। इग्नू अध्ययन केंद्र एपीएन पीजी कॉलेज के समन्वयक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र पर संचालित सर्टिफिकेट प्रोग्राम डिप्लोमा प्रोग्राम बीए, बीकाम, बीपीपी और एमए हिन्दी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, एम आरडी, पीजीडीसीए आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। बीए पाठ्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत, शिक्षाशास्त्र तथा उर्दू विषय में भी प्रवेश सकते हैं। डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पादित होगी। अनुसूचित जाति/ अनुजनजाति के छात्र/ छात्राओं का प्रवेश नि:शुल्क होगा।
[16/02, 6:21 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*सेल्फ लर्निंग कोर्स कर टीबी के खात्मे में बनेंगे मददगार*
बस्ती। निज संवाददाता:जल्द ही टीबी चैम्पियंस को सेल्फ लर्निंग कोर्स कराया जाएगा। जनपद के 30 टीबी के मरीज रह चुके (टीबी सर्वाइवर्स) को उनकी सहमति के बाद टीबी चैम्पियन चुना गया है। कोर्स पूरा करने के बाद यह लोग आम लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही संभावित मरीजों की काउंसिलिंग कर उन्हें जांच व इलाज के लिए प्रेरित करेंगे। देश से वर्ष 2025 तक टीबी के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें इलाज के साथ ही आम लोगों में टीबी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर समय से जांच व इलाज पर विशेष जोर है।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके मिश्र ने बताया कि टीबी चैम्पियंस का यह सेल्फ लर्निंग कोर्स राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिनके पास स्मार्ट फोन है, उनके फोन पर टीबी आरोग्य साथी एप स्टॉल किया जा रहा है। इस कोर्स को एक माह के अंदर पूरा कराए जाने के लक्ष्य है। टीबी चैम्पियंस का अगर सेल्फ लर्निंग कोर्स के लिए कोई सुझाव होगा तो उसे आला अधिकारियों तक प्रेषित किया जाएगा। टीबी चैम्पियंस की गतिविधियों को रिपोर्ट किया जाएगा।
*ठीक होकर बने चैम्पियन*
डॉ. मिश्र ने बताया कि टीबी चैम्पियंस वह लोग हैं, जो किसी कारण से टीबी से ग्रसित हो गए थे, उन्होंने समय से जांच कराई व टीबी की दवा का कोर्स पूरा किया। इसके परिणाम स्वरूप अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। यही भावन अन्य लोगों में भी जगानी है। टीबी एक इलाज वाला रोग है। सही तरीके से इलाज कराकर इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
[16/02, 6:21 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*मदरसे का शैक्षिक सत्र समाप्त, छात्रों को पुरस्कृत किया*
कानपुर। जामिया महमूदिया अशरफुल उलूम के शैक्षिक सत्र के समापन पर मंगलवार को मुख्य अतिथि मुफ्ती ज़फर अहमद कासिमी और मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह कासिमी ने कुरआन का हिफ्ज (कंठस्थ) करने वाले उत्तीर्ण सात छात्रों को पुरस्कृत किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को भी पुरस्कृत किया। इनमें प्रमुख रूप से फज़ल, सऊद, मुज़म्मिल, अब्दुर्रहमान, नासिर, मसूद, आसिफ, दिलशाद, बुशरान, आज़म, ज़ैद, एहसान, अबूबक्र, साबिर छात्र सफल रहे। कार्यक्रम में मुफ्ती इक़बाल अहमद कासिमी, मौलाना मोहम्मद अकरम जामई, मौलाना नूरूद्दीन अहमद जामई और मौलाना मोहम्मद सईद खां आदि मौजूद थे।
[16/02, 6:21 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षकों की अनियमित नियुक्तियां निरस्त न करना पड़ा महंगा*
हिन्दुस्तान टीम,कानपुर:किदवई नगर स्थित कौशिल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज से संबद्ध प्राइमरी में चार सहायक अध्यापिकाओं की अनियमित नियुक्तियों के मामले की आंच अफसरों तक पहुंच गई है। दो साल सात माह पहले इन नियुक्तियों को निरस्त करने के आदेश थे। अब तक ऐसा न किए जाने पर शासन ने शिक्षा निदेशक को जांच के अतिरिक्त एक लिपिक पर कार्रवाई का प्रस्ताव मांगा है।शासन के विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र लिखकर कहा कि 08 जुलाई, 2019 को दिए निर्देशों के क्रम में 02 वर्ष 07 माह के बाद आख्या तो उपलब्ध कराई गई। इसमें कौशिल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज में हुई अनियमित नियुक्तियों को निरस्त करने के सम्बंध में कोई आख्या नहीं दी गई। इससे यह स्पष्ट है कि प्रकरण में आपके (शिक्षा निदेशक) कार्यालय की भी संलिप्तता है।
*संस्तुति के साथ आख्या मांगी*
अदालत के आदेश के आधार पर 08 जुलाई, 2019 के क्रम में हुई कार्रवाई की आख्या भेजने, कार्यालय की संलिप्तता की जांच कर आख्या और पूरी कार्रवाई में संलिप्तता व मिलीभगत को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय के वरिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने के आदेश किए गए हैं।
*इसी सप्ताह होगा एक्शन*
माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट-बाबा) के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने बताया कि इस प्रकरण को शासन ने गंभीरता से लिया है। इसी सप्ताह बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है।
[16/02, 6:21 am] Tr.Dinesh Chandra Gupta:
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*परीक्षा को लेकर असमंजस, कई कॉलेजों ने बताईं समस्याएं*
हिन्दुस्तान टीम,कानपुर:छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की सेमेस्टर परीक्षा को लेकर असमंजस बना हुआ है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया गया है तो कई में सुरक्षा बल रुके हैं। ऐसे में परीक्षा कराना संभव नहीं। इसे लेकर कई कॉलेजों ने प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है। हालांकि इस समस्या को लेकर विवि प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है।नई शिक्षा नीति के तहत विवि और इससे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम में सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके तहत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं। सत्र विलंब न हो, इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कराए बिना द्वितीय सेमेस्टर का सत्र शुरू कर दिया है। एक फरवरी से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षा को बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया था। तब विवि प्रशासन ने 25 फरवरी प्रस्तावित तिथि तय की थी। अब चुनाव को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर विवि प्रशासन ने फिर मंथन शुरू किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक, अभी सेमेस्टर परीक्षा की कोई तिथि तय नहीं है। सभी समस्याओं को देखने के बाद अगले दो दिन में सेमेस्टर परीक्षा की तिथि तय होगी।
*नोट:*
*समाचार स्रोत: उपरोक्त समाचार राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अमर उजाला,हिन्दुस्तान,दैनिक जागरण से लिए गए हैं।*